शाहजहांपुर: GM के निरीक्षण से पहले DRM ने तैयारियों को परखा, दिए दिशा निर्देश
शाहजहांपुर, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के प्रस्तावित निरीक्षण को लेकर मुरादाबाद के डीआरएम अजय नंदन ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। रेलवे सूत्रों के अनुसार उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का स्थानीय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित हो गया है। जीएम के निरीक्षण को लेकर मुरादाबाद के …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के प्रस्तावित निरीक्षण को लेकर मुरादाबाद के डीआरएम अजय नंदन ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
रेलवे सूत्रों के अनुसार उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का स्थानीय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित हो गया है। जीएम के निरीक्षण को लेकर मुरादाबाद के डीआरएम अजय नंदन गुरुवार सुबह 10:30 बजे रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन से पहुंचे। उन्होंने प्लेटफॉर्म एक पर पार्सल घर, टिकट संग्राहक, पूछताछ कार्यालय, रिजर्वेशन काउंटर, जनरल टिकट घर और पावर केबिन का निरीक्षण किया।
इसके बाद डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि प्लेटफॉर्म 1 और दो पर छोटे शेड डाले जाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास टिकट घर को बंद कर दूसरी तरफ टिकट घर चालू किया जाए। साथ ही हटाई गई शेड को डाला जाए।
डीआरएम ने माल गोदाम रोड पर निर्माणाधीन नाले और सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि जीएम के निरीक्षण से पहले नाले और सड़क का कार्य पूरा हो जाए। रेलवे कॉलोनी में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए और झाड़ियों को काटा जाए। माल गोदाम रोड पर द्वितीय प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया।
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रतीक्षालय में लाइट की व्यवस्था की जाए और शौचालय का निर्माण कराया जाए। माल गोदाम रोड पर पुराने टिकट घर के पास ट्रेनों के संचालन के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जीएम के निरीक्षण से पहले स्टेशन पर व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। डीआरएम ने शाहजहांपुर से मुरादाबाद तक विंडो निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मुरादाबाद के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: गर्रा नदी में डाली गई इंडियन मेजर कार्प प्रजाति की दो लाख मछलियां