विजयादशमी उत्सव: संघ ने मुख्य अतिथि के रूप में पर्वतारोही संतोष यादव को किया आमंत्रित
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने विजयादशमी के अवसर पर नागपुर में आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव में सुप्रसिद्ध पर्वतारोही संतोष यादव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। आरएसएस ने ट्वीट कर बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वार्षिक विजयादशमी उत्सव 5 अक्तूबर, 2022 को नागपुर में सम्पन्न होगा। इस उत्सव …
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने विजयादशमी के अवसर पर नागपुर में आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव में सुप्रसिद्ध पर्वतारोही संतोष यादव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। आरएसएस ने ट्वीट कर बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वार्षिक विजयादशमी उत्सव 5 अक्तूबर, 2022 को नागपुर में सम्पन्न होगा। इस उत्सव में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव जी होंगी।
आरएसएस ने बताया कि इस कार्यक्रम को सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत संबोधित करेंगे । यादव (54 वर्ष) दो बार माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली महिला पर्वतारोही हैं । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पारंपरिक तौर पर विजयादशमी उत्सव में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ योगदान करने वाले प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित करता है। पिछले कुछ वर्षो में आरएसएस द्वारा आयोजित विजयादशमी उत्सवों में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने हिस्सा लिया था।
ये भी पढ़ें:-भाजपा सरकार आदिवासी विरोधी, विधायक को सदन में बात उठाने का हक भी नहीं : कमलनाथ