कानपुर: सादी वर्दी में गाड़ियों को दौड़ाया, पकड़ी साढ़े चौदह क्विंटल पॉलीथिन, पचास हजार लगाया जुर्माना

कानपुर, अमृत विचार। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम कार्रवाई कर रहा है। एक बार फिर बड़ी मात्रा में टीम ने गोविंद नगर पुल और दादा नगर क्रासिंग के पास से पालीथिन को जब्त किया है। प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण के आदेशानुसार नगर निगम प्रवर्तन दल ने सादी वर्दी में दौड़ाकर प्रतिबंधित पॉलीथीन …

कानपुर, अमृत विचार। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम कार्रवाई कर रहा है। एक बार फिर बड़ी मात्रा में टीम ने गोविंद नगर पुल और दादा नगर क्रासिंग के पास से पालीथिन को जब्त किया है। प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण के आदेशानुसार नगर निगम प्रवर्तन दल ने सादी वर्दी में दौड़ाकर प्रतिबंधित पॉलीथीन ढोती लोडर और ई-रिक्शा को पकड़ा है। टीम ने जब्त कर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है।

गोविंद नगर पुल के नीचे एक जेएसए लोडर जो फजलगंज से ट्रांसपोर्ट नगर जा रहा, प्रवर्तन दल ने शक होने पर रोका तो उसमें 43 बोरियों में काले कैरीबैग पाए गए। बोरी का वजन 30 किलो और कुल वजन 1,290 किलो निकला। प्रवर्तन दल ने लोडर को कब्जे में लेकर नगर निगम में खड़ा करा दिया। साथ ही पालीथिन को पनकी कूड़ा प्लांट भिजवा दिया गया। माल के मालिक सर्वेश त्रिपाठी के अनुसार पॉलीथिन को बस द्वारा गुजरात से आया था और प्रतापगढ़ भेजने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर भेजा जा रहा था। राजस्व निरीक्षक दिग्विजय नाथ ने 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया।

वहीं, प्रवर्तन दल ने दादानगर क्रॉसिंग पर एक ई रिक्शा को पकड़ा। जिसमें 175 किलोग्राम सात बोरी प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के पैकेट पकड़े। दोनों वाहनों से 1,465 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त हुई है। अभियान में प्रवर्तन दल के सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें –अयोध्या: अगस्त माह के राशन की अभी तक नहीं हुई उठान, जुलाई की सप्लाई का अब कर रहे हैं वितरण