अयोध्या: अगस्त माह के राशन की अभी तक नहीं हुई उठान, जुलाई की सप्लाई का अब कर रहे हैं वितरण

अयोध्या: अगस्त माह के राशन की अभी तक नहीं हुई उठान, जुलाई की सप्लाई का अब कर रहे हैं वितरण

अयोध्या। कोविड काल से केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे मुफ्त राशन वितरण का सिलसिला अगस्त माह से अब थम गया है। पात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रधानमन्त्री गरीब जनकल्याण योजना के तहत अब केवल जुलाई माह का 5 किलो चावल ही सितम्बर माह की 14 से 20 तक निशुल्क दिया जायेगा। …

अयोध्या। कोविड काल से केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे मुफ्त राशन वितरण का सिलसिला अगस्त माह से अब थम गया है। पात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रधानमन्त्री गरीब जनकल्याण योजना के तहत अब केवल जुलाई माह का 5 किलो चावल ही सितम्बर माह की 14 से 20 तक निशुल्क दिया जायेगा।

हीं, कंट्रोल से मुफ्त में मिलने वाला रिफाइंड ऑयल, नमक और चना का वितरण जून माह में वितरण के बाद बंद हो चुका है। दूसरी तरफ सहकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से सशुल्क राशन अगस्त में मिलना चाहिए था, उसकी आपूर्ति सितम्बर माह की 15 तारीक तक नहीं हो पाई है। ऐसे में राशनकार्ड धारकों को अगस्त माह का सशुल्क राशन सितम्बर माह में मिलना मुश्किल होगा। इसलिए की शासन द्वारा अभी तक खाद्य सुरक्षा योजना का राशन वितरण की तिथि ही निर्धारित नहीं की जा सकी है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मिल रहे मुफ्त गेहूं, चावल, रिफाइंड ऑयल, नमक और चना वितरण पर पहले ही ब्रेक लग चुका है। इस योजना के तहत पात्र गृहस्थी और अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को जुलाई माह का केवल चावल ही सितंबर माह की 20 तारीख तक दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत चना, रिफाइंड ऑयल और नमक का निशुल्क वितरण जून 2022 तक ही किया जाना था।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में जुलाई माह 2022 का केवल चावल प्रति यूनिट 5 किलोग्राम 20 सितम्बर तक वितरित किया जा रहा है। डीएसओ ने बताया की गरीब कल्याण खाद्य सुरक्षा के तहत सशुल्क राशन के वितरण की तिथि अभी शासन द्वारा निर्धारित नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि जनपद अयोध्या में वर्तमान में 4 लाख 31 हजार 754 राशनकार्ड धारक हैं। जबकि कुल यूनिट 18 लाख 82 हजार 544 है।

यह भी पढ़ें:-गरीबों को मुफ्त राशन का वितरण बंद न करे सरकार: मायावती