अयोध्या: गड्ढा युक्त सड़क से तय होता है बीकापुर से इनायतनगर का सफर, नहीं गई अब तक किसी जिम्मेदार की नजर
बीकापुर/ अयोध्या, अमृत विचार। बीकापुर व मिल्कीपुर में दो जनप्रतिनिधि होने के बावजूद सड़क की हालत खस्ताहाल रहे तो जनता अपनी समस्याओं को लेकर किसके पास जाएगी ? यह सवाल क्षेत्र की जनता का है, जो प्रतिदिन गड्ढायुक्त सड़कों पर चलने को मजबूर हैं। दो विधानसभाओं को आपस मे जोड़ने वाली 18 किमी. की सड़क …
बीकापुर/ अयोध्या, अमृत विचार। बीकापुर व मिल्कीपुर में दो जनप्रतिनिधि होने के बावजूद सड़क की हालत खस्ताहाल रहे तो जनता अपनी समस्याओं को लेकर किसके पास जाएगी ? यह सवाल क्षेत्र की जनता का है, जो प्रतिदिन गड्ढायुक्त सड़कों पर चलने को मजबूर हैं। दो विधानसभाओं को आपस मे जोड़ने वाली 18 किमी. की सड़क पूरी तरह से जर्जर और खस्ताहाल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक और सासंद से कई बार मामले की शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकल सका।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीकापुर से इनायतनगर तक जाने वाली यह सड़क कई जगहों से उखड़ी हुई है, जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। जिसके कारण स्थानीय लोगों के अलावा अन्य राहगीरों को आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के रहने वाले राम नायक तिवारी, अवधराम निषाद का कहना है 18 किमी. लंबी इस सड़क के किनारे मलेथू कनक हाल्ट स्टेशन, प्रसिद्ध पौराणिक स्थल आस्तिक बाबा के अलावा कई इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज मौजूद हैं। यहां आने-जाने के लिये लोगों को इसी मार्ग का सहारा लेना पड़ता है। मगर गड्ढायुक्त सड़क की सुधि लेने वाला कोई भी जिम्मेदार नहीं है। उनका कहना है कि आम दिनों में तो अक्सर लोग चोटिल हो जाते है लेकिन बरसात के दिनों में दुर्घटनाओं की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।
वहीं क्षेत्र के बलराम तिवारी, दिलीप उपाध्याय, अशोक दुबे का कहना है कि सड़क के आस पास उमरपुर, रेवतीगंज, रुरुखास, रामदासपुर मिझौली सहित कई बाजार है, जहां हजारों लोगों मजबूरी में आना जाना पड़ता है। उनका कहना है कि सड़क पर कई बार हादसे भी हुए हैं, इसलिये सवारी वाहन लोगों को उनके गंतव्य से पहले ही उतार देती हैं, जिसके कारण उन्हें पैदल यात्रा करनी पड़ती है। उनका कहना है कि उमरपुर बाजार के पास सड़क की हालत और भी खराब होने के कारण लोगों को दूसरे रास्ते से होकर आना जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो ताकि लोगों को यात्रा करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें –गोवा: मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना तेज, पार्टी पाला बदलने वाले कांग्रेस विधायक हो सकते हैं शामिल