देहरादून: सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद जुबिन ने तोड़ी चुप्पी, बोले यह फेक ट्रेंड है
देहरादून, अमृत विचार। गायकी में प्रदेश की शान कहे जाने वाले बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल इन दिनों सुर्खियों में हैं। लोगों द्वारा उन्हें सोशल मीडिया पर हैशटेग अरेस्ट जुबिन नौटियाल के तहत जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आखिरकार खुदको ट्रोल किए जाने पर जुबिन ने चुप्पी तोड़ दी है। मीडिया से बातचीत में जुबिन …
देहरादून, अमृत विचार। गायकी में प्रदेश की शान कहे जाने वाले बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल इन दिनों सुर्खियों में हैं। लोगों द्वारा उन्हें सोशल मीडिया पर हैशटेग अरेस्ट जुबिन नौटियाल के तहत जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आखिरकार खुदको ट्रोल किए जाने पर जुबिन ने चुप्पी तोड़ दी है। मीडिया से बातचीत में जुबिन ने कहा कि इसे लेकर वह बहुत परेशान हैं और उनकी मां डिप्रेशन में हैं।
बता दें कि जुबिन के यूएस में होने वाले कॉन्सर्ट को लेकर लोगों ने उनको काफी ट्रोल करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि यह शो खालिस्तानी के एक मेंबर का है और वह मोस्ट वांटेड अपराधी है। जिसके बाद लोग सोशल मीडिया के जरिए जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जुबिन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके खिलाफ चल रहे विवाद से उनकी मां बहुत परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि उनको देशद्रोही कहा जा रहा है। किसी ने उनसे पूछने की कोशिश भी नहीं की और उनको देशद्रोही करार दे दिया। उन्होंने कहा कि सालों की मेहनत को लोगों ने नजरअंदाज कर फेक ट्रेंड पर भरोसा कर लिया। उन्होंने कहा कि यूएस में होने वाला उनका कॉन्सर्ट अगस्त में रद्द कर दिया गया था। यह कांट्रेक्ट उनके मैनेजमेंट और हरिजिंदर सिंह नाम के आदमी के बीच हुआ था। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता ये कैसे हो गया।
उधर, कुछ लोग जुबिन के समर्थन में भी हैशटेग वी सपोर्ट जुबिन का ट्रेंड चला रहे हैं। जौनसार की अच्छी खासी जनसंख्या फेसबुक का इस्तेमाल कर रही है। अपने क्षेत्र के कलाकार के समर्थन में तरह-तरह के पोस्ट कर रहे हैं। वहीं, जुबिन नौटियाल ने 10 अगस्त को ट्वीट कर लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही थी।