बरेली: अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेज लेकर पहुंचे दो युवक, सेना ने पुलिस को सौंपा

बरेली, अमृत विचार। जाट रेजिमेंट सेंटर में चल रही अग्निवीर रिलेशन कोटा भर्ती में बुधवार को फर्जी दस्तावेज लगाकर भर्ती देखने पहुंचे आगरा के दो युवकों को बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट लेने के दौरान सेना ने पकड़ लिया। जांच के बाद आरोपियों को थाना कैंट पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। बताया जा …

बरेली, अमृत विचार। जाट रेजिमेंट सेंटर में चल रही अग्निवीर रिलेशन कोटा भर्ती में बुधवार को फर्जी दस्तावेज लगाकर भर्ती देखने पहुंचे आगरा के दो युवकों को बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट लेने के दौरान सेना ने पकड़ लिया। जांच के बाद आरोपियों को थाना कैंट पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवकों के बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट लेने पर पता चला कि दोनों युवक पूर्व में भी सेना की भर्ती देख चुके हैं।

यह जानकारी मिलने के बाद सेना अधिकारियों द्वारा दोनों से पूछताछ में पाया गया कि दोनों षड़यंत्र करके नाम पता व धर्म बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर दोबारा भर्ती देख रहे हैं। सेना अधिकारियों ने दोनों युवकों को कैंट पुलिस को सौंपा है। कैंट पुलिस के साथ आर्मी इंटेलीजेंस जांच में जुटी है। पकड़े गए युवकों में एक का असली नाम अरुन खान है, जिसने अपना असली नाम छिपा कर धर्मराज नाम से दस्तावेज लगाए हैं। दूसरे युवक ने अपना नाम रंजीत सिंह बताया है। रंजीत सिंह 2021 में मोनू चौधरी नाम से सेना में भर्ती के लिए आ चुका है।

ये भी पढ़ें- बरेली: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, 360 ग्राम स्मैक बरामद

 

 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: व्यापारी पर लाठियां लेकर टूट पड़े दबंग...दुकान में घुसकर पीटा
Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद पलायन को लेकर बोले बीजेपी प्रभारी मंगल पाण्डेय-हिंदुओं का पलायन गम्भीर संकट का संकेत
Kannauj; पीएम की योजनाओं में पलीता लगा रहा डीडी कृषि विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत इनमें भी प्रगति नहीं...
कासगंज: किशोरी को बनाया हवस का शिकार...शिकायत पर जान से मारने की धमकी देकर फरार
सिर्फ 10 मिनट में होगी स्वादिष्ट snack की डिलीवरी, Swiggy का ‘स्नैक’ ऐप लॉन्च
Jammu Kashmir Tourism : जम्मू-कश्मीर को खास पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की जरूरत : उमर अब्दुल्ला