खटीमा: घर में घुसकर बच्चा चोरी का प्रयास, एक को दबोच पुलिस को सौंपा

खटीमा, अमृत विचार। बीती रात पचपेड़ा गांव में चोरों ने एक घर पर धावा बोला कर बच्चा चोरी करने का प्रयास किया मगर सफलता न मिलने पर चोर मकान स्वामी का मोबाइल फोन लेकर भागने लगा उसी दौरान घर के अंदर सो रहे मकान स्वामी की आंख खुल गई और शोर मचा दिया जिससे आसपास …

खटीमा, अमृत विचार। बीती रात पचपेड़ा गांव में चोरों ने एक घर पर धावा बोला कर बच्चा चोरी करने का प्रयास किया मगर सफलता न मिलने पर चोर मकान स्वामी का मोबाइल फोन लेकर भागने लगा उसी दौरान घर के अंदर सो रहे मकान स्वामी की आंख खुल गई और शोर मचा दिया जिससे आसपास के ग्रामीण जाग उठे और घेराबंदी कर एक चोर को धर दबोचा।

बीती रात ग्राम पचपेड़ा नई बस्ती निवासी विनोद राजभर के मकान पर रात करीब ढाई बजे चोर घुस आए। आरोप है कि चोर घर में सो रहे उनके छह वर्षीय पुत्र श्याम राजभर को उठाने की कोशिश करने लगा।

इस बीच बच्चे के रोने पर पिता की आंख खुल गई। जिससे एक चोर बच्चे को छोड़कर मोबाइल उठाकर भागने लगा तभी मकान स्वामी ने शोर मचा दिया। इससे आसपास के ग्रामीण जाग उठे और उन्होंने घेराबंदी कर एक चोर को दबोच लिया जबकि एक भागने में सफल रहा। घटना की सूचना सत्रहमील चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल को दी।

पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस बाकी चोरों को काफी देर तक आसपास तलाश करती रही लेकिन सफलता नहीं मिली।

घटना की सुबह ग्राम पचपेड़ा नई बस्ती निवासी विनोद राजभर ने आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को साथ लेकर सत्रहमील पुलिस को घटना की तहरीर सौंपी और कार्यवाही की मांग की। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है। तहरीर सौंपने वालों में विनोद राजभर, राजेश, मिथिलेश, गोविंद, मुकेश राजभर, इमामुद्दीन, रतनजीत कुमार आदि थे।