बहराइच: गरीब रथ से कटकर अज्ञात महिला की मौत, इंजन में शव फंसने से 2.10 घंटे खड़ी रही ट्रेन

बहराइच: गरीब रथ से कटकर अज्ञात महिला की मौत, इंजन में शव फंसने से 2.10 घंटे खड़ी रही ट्रेन

जरवलरोड/बहराइच। गोंडा लखनऊ रेल प्रखंड पर जरवल रोड रेलवे स्टेशन के निकट एक अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। महिला का शव इंजन में फंस गया। जिस पर ट्रेन स्टेशन से आगे खड़ी रही।।इंजीनियर की टीम आने के बाद गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन गोंडा के लिए रवाना हो सकी। जिले के जरवलरोड …

जरवलरोड/बहराइच। गोंडा लखनऊ रेल प्रखंड पर जरवल रोड रेलवे स्टेशन के निकट एक अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। महिला का शव इंजन में फंस गया। जिस पर ट्रेन स्टेशन से आगे खड़ी रही।।इंजीनियर की टीम आने के बाद गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन गोंडा के लिए रवाना हो सकी।

जिले के जरवलरोड रेलवे फाटक संख्या 296A पर लखनऊ-बहराइच मार्ग से गुजर रही 65 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसा रविवार रात करीब 8:45 बजे गाड़ी संख्या 12204 (डाउन) अमृतसर (पंजाब) से सहरसा (बिहार) जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस से हुआ। सूचना के बाद जीआरपी व आरपीएफ मौके पर पहुंची। महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी। महिला का शव इंजन में फंस गया था। जिस पर ट्रेन चालक ने इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी।

काफी कोशिश के बाद भी महिला का शव नहीं निकला। तब इंजीनियरिंग विभाग की टीम पहुंची। इंजिनियर की टीम द्वारा महिला का शव इंजन से बाहर निकाला। जिस पर ट्रेन 10.55 बजे गोंडा के लिए रवाना हुई। रेलवे स्टेशन से आगे लगभग दो घंटे 10 मिनट ट्रेन खड़ी रही। इससे ट्रेन में सवार यात्रियों को दिक्कत हुई। जीआरपी गोंडा ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: समधी की मौत से सदमे में अधेड़, ट्रेन ने रौंदा

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर