देहारादून: बारिश और भूस्खलन पर भारी आस्था और श्रद्धा

देहारादून: बारिश और भूस्खलन पर भारी आस्था और श्रद्धा

देहरादून, अमृत विचार। पहाड़ों में बारिश और भूस्खलन का दौर कहीं काफी हल्का होने तो कहीं थमने के बाद एक बार फिर से चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है और यात्रा फिर से परवान चढ़नी शुरू हो गई है। उत्तराखंड चारधाम यात्रा- 2022 में इस सीजन में अभी …

देहरादून, अमृत विचार। पहाड़ों में बारिश और भूस्खलन का दौर कहीं काफी हल्का होने तो कहीं थमने के बाद एक बार फिर से चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है और यात्रा फिर से परवान चढ़नी शुरू हो गई है।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा- 2022 में इस सीजन में अभी तक 32 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इनमें बदरीनाथ धाम में अब तक 1200822 से ज्यादा, केदारनाथ धाम में 1114227 से ज्यादा, यमुनोत्री धाम में 401103 से ज्यादा तो गंगोत्री धाम में 512727 से ज्यादा श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे हैं। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 3228879 से ज्यादा है जबकि श्री हेमकुंड साहिब एवं लोकपाल तीर्थ में 22 मई को कपाट खुलने के बाद से 215988 से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 3 मई 2022 तो केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई 2022 को खोले गए थे। चारधाम यात्रा में सबसे ज्यादा भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का तांता नहीं टूट रहा है। बदरीनाथ धाम में रोजाना करीब 7000 तो केदारनाथ धाम में पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

केदारनाथ धाम में मई और जून महीने जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। बाबा केदार का मंदिर परिसर भक्तों से पटा पड़ा है और यात्री दर्शनों के लिए लंबी लाइन लगा रहे हैं। कोरोना काल के बाद केदारनाथ धाम में इतनी अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं और अंदाजा लगाया जा रहा है कि यात्रा खत्म होने तक यात्रियों की संख्या का आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंचेगा।
हेली कंपनी भी पहुंची धाम, बुकिंग फुल सभी हेली कंपनी केदारघाटी पहुंच गई हैं और 15 सितंबर तक हेली सेवा टिकट की फुल बुकिंग है। केदारनाथ धाम सहित केदारघाटी के अधिकांश होटल-लॉज भी बुक हो चुके हैं। अक्सर देखा गया है कि यात्रा मई और जून माह में चलती है और बरसाती सीजन आने पर समाप्त हो जाती है और धाम आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बेहद कम हो जाती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।

बरसाती सीजन में भी रिकॉर्ड यात्री धाम पहुंचे और अब भी यात्रियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। जबकि अभी डेढ़ माह की यात्रा शेष है। केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित अंकित सेमवाल ने कहा कि यहां पर छह माह देवता बाबा केदार की पूजा करते हैं। बरसात के बाद यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
श्रद्धालु करें गाइड लाइन का पालन जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों से प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। तीर्थयात्रियों को अपने साथ गर्म कपड़े और स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सामान लेकर यात्रा करनी चाहिए। केदारनाथ में सुबह और शाम के समय ठंड अधिक है।

ऐसे में तीर्थयात्रियों को अपना विशेष ख्याल रखते हुए यात्रा करनी चाहिए। वहीं, बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी के अनुसार, तीर्थयात्री मौसम अलर्ट, सड़क मार्ग की स्थिति बारिश की स्थिति देखकर यात्रा मार्गों पर आगे बढ़े। भारी बारिश भूस्खलन की स्थिति में सुरक्षित स्थानों में रहें। यात्रा के दौरान जोखिम न लें।

 

ताजा समाचार

बड़ी राहत: गृह मंत्रालय ने एफसीआरए पंजीकृत एनजीओ की वैधता 30 जून तक बढ़ाई 
कानपुर देहात में हादसे में घायल चौथे युवक ने भी तोड़ा दम, डंपर ही टक्कर से मां-बेटी व भतीजे की हुई थी मौत
अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय के 34 कर्मचारियों व दो शिक्षकों को मिला राज्य सरकार की पुरानी पेंशन योजना का लाभ 
Barabanki News : वायरल वीडियो झूठा, साइबर क्राइम में मामला दर्ज
म्यांमार में भूकंप से अब तक 2,700 से अधिक लोगों की मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा 
गम, गुस्सा और आक्रोश, आराेपी को जेल भेजने व DM को बुलाने की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा, कानपुर देहात में किशोरी की हत्या का मामला...