बहराइच: पुरुष बैडमिंटन में सिद्धार्थनगर और महिला वर्ग में गोरखपुर रहा अव्वल

बहराइच, अमृत विचार। शहर के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 39वीं अंतर्जनपदीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हो गया। पुलिस विभाग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में 11 जिलों के 145 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पुरुष वर्ग में सिद्धार्थनगर और महिला वर्ग में गोरखपुर की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। सभी विजेता खिलाड़ियों …

बहराइच, अमृत विचार। शहर के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 39वीं अंतर्जनपदीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हो गया। पुलिस विभाग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में 11 जिलों के 145 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पुरुष वर्ग में सिद्धार्थनगर और महिला वर्ग में गोरखपुर की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को डीएम और एसपी ने सम्मानित किया।

शहर के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आठ सितंबर से 39वीं अंतर्जनपदीय बैडमिंटन प्रतियोगिता चल रहा था। जिसमें गोरखपुर जोन के 11 जनपदों के खिलाड़ी शामिल हुए। महिला और पुरुष के कुल 145 खिलाड़ी शामिल हुए। रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ। पुरुष टीम में सिद्धार्थनगर ने प्रथम, कुशीनगर को द्वितीय स्थान मिला।।

जबकि महिला वर्ग में गोरखपुर को प्रथम और बस्ती को द्वितीय स्थान हासिल किया। टेबल टेनिस में बस्ती को प्रथम, संतकबीरनगर को द्वितीय स्थान मिला। महिला में संतकबीरनगर को प्रथम और कुशीनगर को द्वितीय स्थान मिला। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने जोनल प्रतियोगिता इसी माह के अंतिम सप्ताह में वाराणसी में आयोजित होगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी नीरज मिश्रा की देखरेख में खेल आयोजित हुई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञाननजय सिंह, ग्रामीण अशोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय द्विवेदी, रिजर्व निरीक्षक सुरेश पाल सिंह समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –UGC NET की फेज 2 की एग्जाम सिटी इंफ्रोर्मेशन कल होगी जारी, इस तारीख से परीक्षा