अयोध्या: गड्डों में बदल गई सात साल पहले बनी 17 किलोमीटर सड़क, 18 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण
सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार । महज सात साल पहले बनाई गई 17 किलोमीटर की सड़क अब गड्डों में बदल गई है। तीन विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाली यह सड़क 18 करोड़ की लागत से बनाई गई थी। सड़क पर ऐसे बड़े-बड़े गड्डे हैं कि बाइक व चार पहिया से तो दूर पैदल चलना तक दूभर …
सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार । महज सात साल पहले बनाई गई 17 किलोमीटर की सड़क अब गड्डों में बदल गई है। तीन विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाली यह सड़क 18 करोड़ की लागत से बनाई गई थी। सड़क पर ऐसे बड़े-बड़े गड्डे हैं कि बाइक व चार पहिया से तो दूर पैदल चलना तक दूभर है।
बीकापुर विधान सभा व सोहावल तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर चौराहा राष्ट्रीय राजमार्ग 27 से ड्योढी बाजार की 17 किलोमीटर सड़क लगभग 18 करोड़ की लागत से बनाई गई थी। रूदौली, मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र सहित बीकापुर विधान सभा के लगभग एक दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण तत्कालीन बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान के कार्यकाल में कराया गया था। इसी बीच इस सड़क को साढ़े पांच मीटर चौडी तथा राष्ट्रीय राजमार्ग मोहम्मदपुर से रौनाही तटबंध से दो किमी मिल्कीपुर क्षेत्र की दो किमी की दूरी बढाने का प्रस्ताव भेजा गया। लगभग एक साल तक टेंडर प्रक्रिया बाधित रही। उसके बाद निर्माण शुरू होते ही कुछ ठेकेदारों ने निर्माण कार्य मानक के अनुसार नही होने की शिकायत शासन से की। जांच के चलते छः माह तक निर्माण रुका रहा। अब जब जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तब भी निर्माण नहीं शुरू किया गया है।
खराब सड़क के कारण एम्बुलेंस तक नहीं मिल पाती है
ग्रामीण अशोक कुमार, प्रहलाद सिंह कहते हैं कि प्रसव पीडित महिला व दिल से संबधित बीमारी के मरीजों को इस रास्ते से लेकर जाना किसी खतरे से कम नही है। एम्बुलेंस भी सड़क खराब होने के कारण नहीं मिल पाती। स्कूली बच्चों का आलम यह है कि रोज चोटहिल होते है। इस बाबत सहायक अभिंयता से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया इसके लिए मुख्यालय बात कीजिए।
यह भी पढ़ें –बरेली: अब आंवला में स्कूल से मचा बच्चा चोरी का हल्ला, पुलिस जांच में जुटी