अयोध्या: परिषदीय व कस्तूरबा स्कूलों में बोर्ड पर लगेगी शिक्षकों की फोटो

अयोध्या। जिले के परिषदीय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की फोटो अब विद्यालय के बोर्ड पर लगी नजर आएगी। जिसमें विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का पूरा ब्यौरा होगा। सभी विद्यालय परिसर में ‘हमारे शिक्षक’ नामक शीर्षक से बोर्ड लगाए जाने का आदेश दिया गया है। यह आदेश प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक …

अयोध्या। जिले के परिषदीय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की फोटो अब विद्यालय के बोर्ड पर लगी नजर आएगी। जिसमें विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का पूरा ब्यौरा होगा।

सभी विद्यालय परिसर में ‘हमारे शिक्षक’ नामक शीर्षक से बोर्ड लगाए जाने का आदेश दिया गया है। यह आदेश प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार की ओर से जारी किया गया है। जिले में 1800 परिषदीय विद्यालय हैं। इसके अलावा सभी ब्लाकों को मिलाकर 11 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हैं। इन स्कूलों में बोर्ड ऐसे स्थान पर लगेगा जहां प्रवेश करने वाले हर अभिभावक, निरीक्षणकर्ता और जनसामान्य को आसानी से दिखे।

इसमें शिक्षकों के स्थानांतरण, पदोन्नति व सेवानिवृत्ति के बाद बोर्ड को अपडेट भी किया जाएगा। एक बोर्ड पर छह शिक्षकों का विवरण अंकित होगा। विद्यालय में छह से अधिक शिक्षक होने की स्थिति में दो बोर्ड लगेंगे। इसमें शिक्षक की फोटो, पदनाम, शैक्षिक योग्यता, विद्यालय में तैनाती व मानव संपदा आईडी भी दर्ज होगी।

बोर्ड को निर्धारित मानक के अनुसार लगाने का दायित्व प्रधानाध्यापकों व वार्डन का होगा। निर्देश में कहा गया है जिला व ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स व अकादमिक रिसोर्स पर्सन के विद्यालयों के निरीक्षण में हमारे शिक्षक बोर्ड का अवलोकन जरूर किया जाए। यह बोर्ड सभी परिषदीय, कंपोजिट व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 15 दिन में लगाए जाने हैं।

बोर्ड लगाने को मिलेगा पांच सौ रुपया

बोर्ड लगाने के लिए पांच सौ रुपये की धनराशि प्रति विद्यालय प्रति स्कूल दी जाएगी। बोर्ड 2.5 गुणा 4 फिट के साइज में लकड़ी या लोहे के ऐंगल व फ्लैक्स शीट पर बनाया जाएगा। जिसमें हर शिक्षक का फोटो 3 गुणा 4 इंच साइज का होगा।

कोट –
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग का स्कूलों में “हमारे शिक्षक” नामक शीर्षक बोर्ड लगाने जाने का पत्र मिला है। सभी को निर्देश जारी कर दिया गया है। बोर्ड में शिक्षकों की फोटो, शैक्षिक योग्यता आदि अंकित होगी। – संतोष कुमार राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अयोध्या

यह भी पढ़ें-हरदोई: घर से भटकी बच्ची को सिपाही ने परिजनों से मिलाया