बरेली: पार्षद पर अभद्रता का आरोप, तहसीलदार सदर ने इंस्पेक्टर को जांच के दिए निर्देश

बरेली: पार्षद पर अभद्रता का आरोप, तहसीलदार सदर ने इंस्पेक्टर को जांच के दिए निर्देश

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के वार्ड 15 (हरुनगला) के पार्षद नरेश कुमार बंटी पर बीएलओ ने अभद्रता का आरोप लगाते हुए तहसीलदार सदर अनिल कुमार यादव से से शिकायत की है। शिकायत पर तहसीलदार सदर ने बारादरी इंस्पेक्टर को शुक्रवार को पत्र जारी किया। जिसमें लिखा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर …

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के वार्ड 15 (हरुनगला) के पार्षद नरेश कुमार बंटी पर बीएलओ ने अभद्रता का आरोप लगाते हुए तहसीलदार सदर अनिल कुमार यादव से से शिकायत की है। शिकायत पर तहसीलदार सदर ने बारादरी इंस्पेक्टर को शुक्रवार को पत्र जारी किया। जिसमें लिखा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची से आधार लिंक का कार्य किया जा रहा है।

इस कार्य को विधानसभा-125 बरेली-कैंटोनमेंट की भाग संख्या 259 पर निकिता गंगवार (बीएलओ) कार्य कर रही हैं। उन्होंने पार्षद नरेश कुमार व उनके कार्यकर्ताओं पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में शिकायत कर अवगत कराया है। तहसीलदार सदर ने बारादरी इंस्पेक्टर से मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई कराने को लिखा है

इधर, पार्षद नरेश कुमार उर्फ बंटी का कहना है कि बीएलओ की ड्यूटी गलत तरीके से लगाई गई है। जहां उनका निवास है, उसी भाग की उन्हें बीएलओ बनाने के संंबंध में उन्होंने मौखिक रूप से इंचार्ज से शिकायत की थी। नियमानुसार जिस भाग संख्या में बीएलओ का निवास है, उन्हें वहां की जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती है। इसमें तहसीलदार से भी शिकायत की जाएगी। बीएलओ द्वारा लगाए आरोप निराधार हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: अमृत विचार ने निकाला लकी ड्रॉ, विजेताओं ने जीते LED TV, फ्रिज और मोबाइल

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर