अयोध्या: छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक गतिविधियों से कराया अवगत

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह के निर्देशन में जैव रसायन विज्ञान विभाग व जैव प्रौद्योगिकी विभाग में सात दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पहले दिन छात्र-छात्राओं को विभिन्न कोर्सों, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के …

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह के निर्देशन में जैव रसायन विज्ञान विभाग व जैव प्रौद्योगिकी विभाग में सात दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पहले दिन छात्र-छात्राओं को विभिन्न कोर्सों, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया।

मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति कुलपति प्रो. यूएन द्विवेदी ने जैव रसायन व जैव प्रौद्योगिकी विषय के बारे में विस्तृत चर्चा की। विश्वविद्यालय के कुलपति सलाहकार समिति के अध्यक्ष व मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम पाठक ने भी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की। प्रो. फारुख जमाल, प्रो. आरके सिंह, डॉ सुरेंद्र मिश्रा, ज्ञान प्रकाश टेकचंदानी, डॉ0 संग्राम सिंह, रिचा मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-पंजाब सरकार ने कोरोना को देखते हुए लगाईं नई पाबंदियां, शैक्षणिक संस्थान किये 31 मार्च तक बंद