बरेली: कोविड मरीजों के लिए शुरू हुई ओपीडी, अव्यवस्थाओं के बीच डॉक्टरों ने पेशेंट को देखा

बरेली,अमृत विचार। इलाज कराने के लिए अब मरीजों को जिला अस्पताल में लंबी-लंबी कतार में नहीं लगना पड़ेगा। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आदेश के बाद खुर्रम गौटिया स्थित कोविड अस्पताल में आज से मरीजों के लिए ओपीडी शुरू कर दी है। हालांकि पहले दिन मरीजों को संख्या काफी कम रही। सुबह 11 बजे तक केवल …

बरेली,अमृत विचार। इलाज कराने के लिए अब मरीजों को जिला अस्पताल में लंबी-लंबी कतार में नहीं लगना पड़ेगा। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आदेश के बाद खुर्रम गौटिया स्थित कोविड अस्पताल में आज से मरीजों के लिए ओपीडी शुरू कर दी है। हालांकि पहले दिन मरीजों को संख्या काफी कम रही। सुबह 11 बजे तक केवल 12 मरीज ही अस्पताल में इलाज कराने पहुँचे। कोविड अस्पताल प्रभारी सीएमएस डॉ वागीश वैश्य समेत पांच डॉक्टर मरीजों को देखने के लिए बैठे थे।

व्यवस्थाओं के अभाव में शुरू हुई ओपीडी
कोविड-19 आज से मरीजों के लिए ओपीडी शुरू हो गई है लेकिन यहां पर अव्यवस्थाओं का अंबार है। स्टाफ की कमी है। मरीजों के पीने के लिए पानी की भी व्यवस्था नहीं है। डॉक्टरों के लिए लगे एसी लंबे समय से खराब पड़े हैं। ऐसी का सामान कुछ समय पहले चोर चुरा कर ले गए थे। आज तक वह सही नहीं हो सका।

इलाज कराने आए मरीज बोले सही से देखा जा रहा मरीजों को
आज ओपीडी का पहला दिन था। जानकारी के अभाव में आज मरीजो का अस्पताल में आना कम आना हो पा रहा है। हालांकि इन सब के बीच गनीमत ये रहा कि इलाज कराने आए मरीजों ने बताया कि उनको डॉक्टरों ने सही से देखा। इलाज सही से कर रहें हैं।

स्टाफ की कमी
कोविड हास्पिटल के प्रभारी सीएमएस डॉ वागीश वैश्य ने बताया कि अभी पांच डॉक्टर मरीज को देख रहे हैं।अस्पताल में स्टाफ की कमी है। इसको लेकर पहले ही स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजा जा चुका है। अभी मरीज कम हैं इसलिए ज्यादा दिक्कत नहीं हो रही है। लेकिन जैसे ही मरीज बढ़ते ही दिक्कत आने लगेगी।

कोविड-19 महामारी के दौर में शुरू हुआ था अस्पताल
अखिलेश सरकार में 300 बेड का अस्पताल का निर्माण किया गया था। लेकिन यह अस्पताल किन्ही कारणों से चालू नहीं हो सका। कोरोना महामारी के दौर में इस अस्पताल को तत्काल चालू किया गया था। अब इसमें मरीजों के लिए ओपीडी की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। जिले में दूर-दूर से आने वाले मरीज यहां अपना इलाज करा सकेंगे।

यह भी पढ़ें:-बरेली: सूखे के आकलन को टीम गठित, सर्वे शुरू

ताजा समाचार

सीतापुर: दो किशोरों के विवाद में चले लाठी-डंडे चले, एक की मौत, आठ लोग गंभीर रूप से घायल
AKTU Admission: CUET के जरिए होगा B.Tech में एडमिशन, हर बार खाली रह जाती है आधी से ज्यादा सीट्स 
Swiss Open : शंकर सुब्रमण्यम ने विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी एंटोनसेन को उलटफेर का शिकार बनाया 
पीलीभीत: बसें सीज होने से मजदूर हुए पैदल, किराया ना मिलने पर हाईवे पर हंगामा
CM Yogi: यूपी में किया भ्रष्टाचार तो सात पुष्ते रखेंगी याद, इनवेस्ट यूपी की कमान अपने हाथ में होने का दावा करता था जैन
CM योगी ने राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में की पूजा-अर्चना, कहा- अयोध्या भारत के सनातन धर्म की आधारभूमि है