अयोध्या: सड़क का हाल हुआ बेहाल, वाहन तो छोड़िए, पैदल चलना भी हो रहा दुश्वार

अयोध्या। दो विधानसभा क्षेत्र को आपस में जोड़ने वाला रुदौली-अमानीगंज संपर्क मार्ग प्रदेश सरकार के गड्ढामुक्त सड़कों के दावे को मुंह चिढ़ा रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार सड़क की मरम्मत के लिए जिम्मेदारों को अवगत भी कराया लेकिन नतीजा सिफर रहा। रुदौली व मिल्कीपुर विधानसभा को आपस में जोड़ने वाली इस सड़क का …

अयोध्या। दो विधानसभा क्षेत्र को आपस में जोड़ने वाला रुदौली-अमानीगंज संपर्क मार्ग प्रदेश सरकार के गड्ढामुक्त सड़कों के दावे को मुंह चिढ़ा रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार सड़क की मरम्मत के लिए जिम्मेदारों को अवगत भी कराया लेकिन नतीजा सिफर रहा।

रुदौली व मिल्कीपुर विधानसभा को आपस में जोड़ने वाली इस सड़क का हाल कुछ इस तरह से बेहाल है कि वाहन तो छोड़िए, पैदल चलना भी दुश्वार है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर यात्रा के दौरान लोग गिर कर चोटिल हो जाते हैं। उनका कहना है कि इसी मार्ग से होकर कोलवा, मानापुर, लालुआपुर सहित दर्जनों गाँव के लोग रुदौली स्थित स्कूल, कालेज, बैंक व अस्पताल को आते-जाते हैं।

वहीं रुदौली क्षेत्र के लोग अमानीगंज, कुमारगंज, जगदीशपुर व सुल्तानपुर का सफ़र इसी सड़क से तय करतें हैं। इस मार्ग के अति जर्जर हो जाने से इस मार्ग पर आवागमन करनें वाले लोग दुर्घटना के शिकार भी होते रहते हैं। नगर के मोहल्ला काशीपुर निवासी शिक्षक जितेंद्र मिश्रा का कहना है कि यदि सड़क पूरी तरह से नई नहीं बन सकती तो कम से कम इसकी मरम्मत तो होना ही चाहिए।

इस बाबत विधायक रामचंद्र यादव का कहना है कि उक्त मार्ग 84 कोसी परिक्रमा मार्ग में आ रहा है, जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया है। जिसका निर्माण शीघ्र ही होना प्रस्तावित है। इसलिए इस मार्ग पर कार्य बाधित है, शीघ्र ही इसका निराकरण होगा।

यह भी पढ़ें-अयोध्या: जर्जर सड़क पर पिछले एक वर्ष में हो चुकी है आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं, तीन की हो चुकी मौत

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे