बिजनौर: मौजा खवासपुर के जंगल में पेड़ से टकराई बाइक, किसान की मौत

बिजनौर/हीमपुर दीपा, अमृत विचार। बुधवार की रात्रि गांव फतेहपुर कला के मौजा खवासपुर के जंगल में एक बाइक पेड़ से टकरा गई। इसके चलते बाइक सवार की मौत हो गई। गांव नवादा तुल्ला का निवासी हुकम सिंह 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय भीम सिंह घर से बुधवार की रात्रि जंगल में ट्यूबवेल पर पानी चलाने के …

बिजनौर/हीमपुर दीपा, अमृत विचार। बुधवार की रात्रि गांव फतेहपुर कला के मौजा खवासपुर के जंगल में एक बाइक पेड़ से टकरा गई। इसके चलते बाइक सवार की मौत हो गई।

गांव नवादा तुल्ला का निवासी हुकम सिंह 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय भीम सिंह घर से बुधवार की रात्रि जंगल में ट्यूबवेल पर पानी चलाने के लिए बाइक से गया था। जब वह देर रात्रि तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने चिंता कर उसकी तलाश की। उसकी बाइक किसान वेदपाल सिंह के गन्ने के खेत के पास पेड़ के पास पड़ी मिली।

देखने से प्रतीत हुआ कि संभवत: बाइक पेड़ की जड़ से टकराने पर सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुकम सिंह की मौत हो गई होगी। गुरुवार की सुबह सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मौके पर पहुंची सीओ चांदपुर सुनीता दहिया ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के भाई पीतम सिंह की ओर से पुलिस को तहरीर दे दी गई है।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख