हल्द्वानी: उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें क्या नियम और आवेदन की आखिरी तारीख
हल्द्वानी, अमृत विचार। वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद नैनीताल में दो दिवसीय, तीन साप्ताहिक तथा 02 माह के उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केंद्र विपिन कुमार ने बताया कि नीति आयोग में पंजीकृत प्रशिक्षण संस्थाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। उन्होंने …
हल्द्वानी, अमृत विचार। वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद नैनीताल में दो दिवसीय, तीन साप्ताहिक तथा 02 माह के उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केंद्र विपिन कुमार ने बताया कि नीति आयोग में पंजीकृत प्रशिक्षण संस्थाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के लिए निम्न अर्हतायें अनिवार्य होंगी। सोसायटी रजिस्ट्री अधिनियम 1860 के अन्तर्गत पंजीकृत संस्थाएं जिनके पास कौशल आधारित प्रशिक्षण देने हेतु उपयुक्त फैकल्टी में प्रशिक्षण स्थल हो अथवा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन कोई भी संस्थान अथवा राजकीय / तकनीकी संस्थाओं से मान्यता प्राप्त संस्थाएं। अथवा राजीव गांधी उद्यमी मित्र योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध उद्यमी मित्र को वरीयता दी जाएगी। संस्था कम से कम विगत 03 वर्ष से कार्यरत हो। संस्था का जीएसटी एवं इनकम टैक्स में पंजीयन हो। उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संचालन का गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने का अनुभव हो, संस्था के पास मास्टर क्राफ्टमेंन / डिजाइनर कौशल निपुण हों। संस्था किसी अन्य विभाग की काली सूची में दर्ज न हो।
उन्होंने बताया कि इच्छुक संस्थाएं 15 सितम्बर 2022 तक अपना प्रस्ताव कार्यालय जिला उद्योग केंद्र, हल्द्वानी में प्रेषित कर सकते हैं व निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।