लखीमपुर खीरी: शिव मंदिर कॉरिडोर में निर्माण कार्य ठप, सैंपल जांच रिपोर्ट का इंतजार

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचारः छोटी काशी के शिव मंदिर कॉरिडोर सौंदर्यीकरण में विधायक अमन गिरि ने घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग और पीवीसी पाइप की गुणवत्ता पर सवाल उठाने के सात दिन बाद भी निर्माण कार्य चालू नहीं हो पाए हैं।

वजह है कि पर्यटन विभाग ने निर्माण सामग्री के सैंपल जांच के लिए भेजे था। साथ ही कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया था कि जांच रिपोर्ट आने पर ही काम कराया जाए। एक सप्ताह बीतने के बावजूद जांच रिपोर्ट न आने के चलते काम रुका पड़ा है।

पर्यटन विभाग के मुख्य सचिव मुकेश मेश्राम ने विधायक अमन गिरि की शिकायत पर दो अप्रैल बुधवार को शिव मंदिर कॉरिडोर सौंदर्यीकरण के कराए जा रहे कार्यों में प्रयुक्त हो रही सामग्री का सैंपल भरवाकर काम रुकवा दिया था।

सैंपल की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह का समय बीतने पर नहीं आई है, इससे सौंदर्यीकरण का कार्य गोकर्ण तीर्थ की सीढ़ियों पर रेड स्टोन, पीवीसी पाइप लगवाने का काम रुका है, जबकि पौराणिक शिव मंदिर के उत्तर रिटेनिंगवॉल और गोकर्ण तीर्थ के दक्षिण बाउंड्रीवॉल बनाने का कार्य चल रहा है।

जन आस्था का प्रतीक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल छोटी काशी का शिव मंदिर कॉरिडोर भव्य, दिव्य बने इसके लिए विधायक अमन गिरि प्रयासरत हैं। उन्होंने पौराणिक शिव मंदिर पर सौंदर्यीकरण कराये जाने के कार्यों का निरीक्षण सोमवार 31 मार्च को किया था,

जिसमें मानक विहीन सामग्री प्रयुक्त किए जाने पर उन्होंने इसकी शिकायत मुख्य सचिव से की थी, जिस पर मुख्य सचिव ने शिकायत की गंभीरता से लिया और दो अप्रैल को शासन द्वारा गठित पर्यटन विभाग की टीम को शिव मंदिर कॉरिडोर में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की जांच को निर्देशित किया था।

रीना कंस्ट्रक्शन द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों का गठित टीम के डिप्टी डायरेक्टर कल्याण सिंह, प्रबंध निदेशक टीएन सिंह, पीडब्ल्यूडी के एक्सियन तरुणेंद्र त्रिपाठी आदि अधिकारियों ने निरीक्षण कर निर्माण सामग्री में प्रयुक्त मसाले, सरिया, ईंट, पीवीसी पाइप का सैंपल लेकर लखनऊ की लैब में जांच की बात कह कर चले गए थे।

स्थलीय निरीक्षण के समय हिंदू महासभा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. पीयूष शुक्ला, नगर अध्यक्ष सचिन सिंह, आयुष शुक्ला, अजीत पांडे आदि पदाधिकारियों ने निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री प्रयुक्त किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जांच को आए अधिकारियों से रीना कंस्ट्रक्शन के जेई पवन श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से हटाने, निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता की सामग्री प्रयुक्त किए जाने की मांग करते हुए चेतावनी दी थी कि कार्य में दोबारा कोई कमी पाए जाने पर संगठन घेराव कर धरने पर बैठेगा।

पर्यटन विकास विभाग की टीम को जांच के लिए भरे गए सैंपल को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक जांच रिपोर्ट न आने के चलते रीना कंस्ट्रक्शन द्वारा कराए जा रहे कार्यों गोकर्ण तीर्थ की सीढ़ियों पर रेड स्टोन लगवाने, पीवीसी पाइप डलवाने का कार्य ठप पड़ा है। हालांकि कार्यदाई संस्था नारायण एसोसिएट द्वारा बनवाई जा रही रिटेनिंग वॉल के ऊंचीकरण का कार्य फ्यूरी मशीन, श्रमिकों द्वारा तेजी से करवाया जा रहा है।

रेड स्टोन लगवाए जाने में प्रयुक्त मसाले का विभाग द्वारा गठित टीम ने सैंपल लिया था। लैब से मसाले की जांच में केमिकल एनालिसिस होने में अधिक समय लगता है। हालांकि प्रयुक्त अन्य मैटेरियल्स के लिए गए सैंपल की जांच जल्दी हो जाती है। मसाले की जांच में समय लगता है। अभी एक सप्ताह समय और लग सकता है- विवेक वाजपेयी, अवर अभियंता यूपीपीसीएल

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: सचिवालय में बाहरी लोगों को रहता देख भड़के सीडीओ ने ग्राम सचिव को किया निलंबित

संबंधित समाचार