Kanpur के GSVM को दान में मिलेंगे 54 लाख के उपकरण; साइट सेवर्स इंडिया से MOU किया साइन
कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और साइट सेवर्स इंडिया के बीच बुधवार को एक एमओयू साइन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य अंधता निवारण है। अनुबंध के तहत संस्था कॉलेज को विभिन्न प्रकार की मशीनें दान करेगी।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बताया कि ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप, याग लेजर, स्लिट लैम्प, एप्लनेशन टोनोमीटर, फेंको मशीन, चश्मे का नंबर चेक करने के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरण भी नेत्र विभाग को दान में मिलेंगे। इसके अलावा आई बैंक में छात्र-छात्राओं के लिए स्मार्ट क्लास का रूम बनाया भी जाएगा।
अनुबंध पर नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी मोहन, प्रो. परवेज खान, साइट सेवर्स इंडिया से राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रानू अरोरा व उत्तर प्रदेश के साइट सेवर्स कोआर्डिनेटर प्रमोद त्रिपाठी ने खुशी जाहिर की। डॉ. शालिनी मोहन ने बताया कि संस्था दान में 54 लाख रुपये देगी।
शहर को मिलीं 41 नई एंबुलेंस
सीएमओ डॉ.हरिदत्त नेमी ने 41 नई 102 व 108 एंबुलेंस बुधवार को रवाना कीं। सीएमओ ने बताया कि यह सभी एंबुलेंस उन सभी वाहनों के स्थान पर उपलब्ध कराई गई हैं, जिनकी निर्धारित सेवा अवधि पूरी हो चुकी है। नई एंबुलेंस के उपलब्ध होने से सेवाओं और गुणवत्ता में सुधार होगा।
यह सभी एंबुलेंस आधुनिक चिकित्सा की सुविधाओं से लैस हैं। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ. एसपी यादव, एंबुलेंस जिला प्रोग्राम मैनेजर अंकित वर्मा व एंबुलेंस नोडल प्रभारी कमलेश उपाध्याय मौजूद रहे। वहीं, सीएमओ ने इसके बाद नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर बैरी व ग्वालटोली में मॉडल इम्यूनाइजेशन सेंटर का उद्घाटन किया।
