बदायूं: विधायक के नाम से आईडी बनाकर फर्जीवाड़ा कर रहा था शातिर, FIR 

बदायूं: विधायक के नाम से आईडी बनाकर फर्जीवाड़ा कर रहा था शातिर, FIR 

बदायूं, अमृत विचार: ट्रू कालर पर सहसवान विधायक बृजेश यादव की फर्जी आईडी बनाकर अधिकारियों को फोन करके काम का दवाब बनाया जा रहा था। जानकारी होने पर विधायक ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सर्विलांस सेल से आरोपी की तलाश में जुटी है। वहीं विधायक ने सोशल साइट्स पर लोगों से सावधान रहने को कहा है।

सहसवान के विधायक बृजेश यादव का सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में डीएम रोड पर आवास है। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि उनके मोबाइल नंबर से किसी ने ट्रू कालर पर बृजेश नाम से फर्जी आईडी बनाई है, जो अधिकारियों को फोन करके काम करने का दवाब बना रहा है। उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

विधायक ने अपने फेसबुक पर लिखा कि ये कोई फर्जी आदमी ने मेरे नाम की ट्रू कालर पर आईडी बना ली है और अधिकारियों को फर्जी नंबर से कॉल करके फर्जी कामों का दवाब बनाता है। हालांकि आज थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा दूंगा लेकिन सावधान साथियों। पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत