Kanpur: 29 अप्रैल से 14 मई तक रोज हज आजमीन का विमान, टीकाकरण कराना होगा अनिवार्य, यहां जानें...सारी जानकारी
कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति ने वर्ष 2025 में हज पर जाने वाले आजमीनों की फ्लाइट की तिथि घोषित कर दी है। हज आजमीन को लेकर मदीना एयरपोर्ट के लिए सऊदी एयरलाइंस का विमान 29 अप्रैल से उड़ान भरेगा। ये उड़ान प्रतिदिन 14 मई तक जारी रहेगी।
तंजीम खुद्दाम हज कमेटी के पूर्व मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर अब्दुल कबीर खान ने बताया कि पहली फ्लाइट 29 अप्रैल को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी जबकि सबसे आखिरी फ्लाइट 14 मई को है। उन्होंने कहा है कि आजमीन कवर नंबर से उड़ान की तारीख चेक करें और जिस दिन उनकी फ्लाइट हो, उसके दो दिन पहले हज हाउस में रिपोर्टिंग करें। सभी आजमीन का टीकाकरण होना है, जिसकी तारीख जल्द ही आ जाएगी।
गरीब नवाज हाल में 20 को ट्रेनिंग
तंजीम खुद्दाम हज आजमीन के प्रमुख जिम्मेदार सरदार अहमद खान, मोहम्मद हमीद उल्लाह, शकील अहमद ने बताया कि 20 अप्रैल को गरीब नवाज हाल सोहन लाल कंपाउंड बासमंडी एवं डीटीएस कॉलेज जाजमऊ में हज आजमीन को ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग में महिला आजमीन के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। पर्दे की विशेष व्यवस्था रहेगी।
