Asia Cup 2022 : जावेद मियांदाद के छक्के को याद कर बाबर आजम ने रवि शास्त्री को किया ट्रोल! देखें वीडियो

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पाकिस्तान ने बुधवार को सुपर-4 स्टेज के अपने मुकाबले में अफगानिस्तान टीम को एक विकेट से हराया है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है। …
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पाकिस्तान ने बुधवार को सुपर-4 स्टेज के अपने मुकाबले में अफगानिस्तान टीम को एक विकेट से हराया है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है। मैच खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का इंटरव्यू लिया। इस दौरान शास्त्री ने नसीम शाह के छक्कों के बारे में जिक्र किया, तो बाबर आजम ने इसकी तुलना 36 साल पहले मारे गए जावेद मियांदाद के छक्के से कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट्स करते हुए यूजर्स कह रहे हैं कि बाबर ने हाजिर जवाबी से रवि शास्त्री को ट्रोल कर दिया है।
@babarazam258 trolling #RaviShastri with Javaid Miandad six.?.#PAKvAFG #PakvsAfg #AsiaCup #AsiaCupT20 #AsiaCup2022 pic.twitter.com/39R3NbKlma
— Usman Asghar (@Usman11992) September 7, 2022
‘छक्कों की याद दिलाने के लिए धन्यवाद’
रवि शास्त्री ने बाबर से सवाल किया, दो छक्के फाइनल में पहुंचा रहे हैं, तो यह बड़ी बात है। इस पर बाबर ने कहा, नसीम शाह ने कमाल कर दिया…उसने जावेद भाई की याद दिला दी। शारजाह में उन्होंने छक्का मारा था। बाबर आजम के इतना कहते रवि शास्त्री ने हंसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, मैं था उस दिन, याद दिलाने के लिए शुक्रिया।
Proper nerves of steel moment by @iNaseemShah. One to remember.
Glad to be in the finals. Well done my boys especially @76Shadabkhan! ? pic.twitter.com/icc37jJkj8
— Babar Azam (@babarazam258) September 7, 2022
‘याद रखे जाएंगे नसीम शाह के छक्के’
पाक टीम के उप-कप्तान शादाब खान ने भी ट्वीट किया- जावेद भाई के छक्के के बाद लोग नसीम शाह के छक्कों को याद रखेंगे।
Javed bhai aur Shahid bhai ke chakkoon ke baad sab ko @iNaseemShah ke chakkay yaad rahein gai. Kabhi umeed na haaro. Despite the win, we realise we made some errors and will try to work on them. To the my team and our fans, love u. This MOTM award is for you. #PakistanZindabad pic.twitter.com/vBBg0stsyq
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) September 7, 2022
1986 में मियांदाद ने छक्का पाकिस्तान को मारकर जिताया था मैच
जावेद मियांदाद ने 1986 के ऑस्ट्रल-एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम के खिलाफ आखिरी बॉल पर छक्का मारकर मैच जिताया था। उस वक्त मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। मैच जीतने के लिए पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर चार रन की जरूरत थी। गेंद चेतन शर्मा के हाथों में थी और सामने क्रीज पर मियांदाद थे। तब चेतन शर्मा ने आखिरी बॉल को यॉर्कर लेंथ गेंद डालने की कोशिश की पर यह फुलटॉस चली गई और मियांदाद मौका नहीं चूके। उन्होंने गेंद को छह रनों के लिए बाउंड्री पार पहुंचा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार भारत को हरा दिया।
ये भी पढ़ें : Viral video : पाकिस्तानी बल्लेबाज ने आउट होते ही खोया आपा, अफगानिस्तानी गेंदबाज को मारने के लिए बल्ला उठाया