बरेली: पहले भी हो चुके हैं विवाद, निकाली जाएगी कॉल डिटेल
बरेली, अमृत विचार। महिला सिपाहियों को लेकर थानों में पहले भी विवाद हो चुके हैं। एक मामले में सिपाही ने ड्यूटी कर रहे दरोगा पर बाइक चढ़ा दी थी। इसके बाद थाने में जमकर हंगामा हुआ था। बहेड़ी थाने में फायरिंग के मामले में पुलिस मुंशी समेत कई और लोगों की कॉल डिटेल निकलवाएगी। कोरोना …
बरेली, अमृत विचार। महिला सिपाहियों को लेकर थानों में पहले भी विवाद हो चुके हैं। एक मामले में सिपाही ने ड्यूटी कर रहे दरोगा पर बाइक चढ़ा दी थी। इसके बाद थाने में जमकर हंगामा हुआ था। बहेड़ी थाने में फायरिंग के मामले में पुलिस मुंशी समेत कई और लोगों की कॉल डिटेल निकलवाएगी। कोरोना काल की शुरूआत में बारादरी थाने में तैनात एक दरोगा अपने साथियों के साथ 300 बेड अस्पताल में ड्यूटी कर रहा था।
इसी बीच एक लड़की से बातचीत को लेकर उसी थाने का सिपाही बाइक से वहां पर पहुंचा और महिला सिपाही के सामने ही दरोगा पर बाइक चढ़ा दी थी। इसके बाद दोनों लोगों में जमकर विवाद और गाली गलौज हुआ था। इंस्पेक्टर और एएसपी को जब इसकी जानकारी हुई तो वहां तो उन्होंने सिपाही और दरोगा को बुलाकर जमकर फटकार लगाई थी और सिपाही से दरोगा को आधे घंटे तक सैल्यूट करवाए थे। बाद में सिपाही को वहां से हटा दिया गया था। बहेड़ी मामले में पुलिस अब सिपाहियों की कॉल डिटेल निकालेगी। जिससे पता चल सके की मुंशी घटना के समय किससे फोन पर बात कर रहा था।
शिकायतकर्ताओं के आने पर लगा दी रोक
जैसे ही थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को गोली चलाने की बात पता लगी तो सबसे पहले थाने में आने वाले शिकायतकर्ताओं को गेट के बाहर ही रोक लिया गया। बाद में जब मुंशी शांत हुआ तो शिकायतकर्ता अंदर आ सके।
दरोगा ने जमा की थी पिस्टल
बताया जा रहा है कि जिस पिस्टल से गोली चलाई गई थी। उसे पिस्टल घटना से कुछ देर पहले ही एक दरोगा ड्यूटी खत्म होने के बाद थाने में जमा करके आया था। उसे असलहा घर में न रखकर मुंशी ने अपने पास ही रख लिया था।
ये भी पढ़ें – बरेली: ऑपरेशन समसार बनेगा जरूरतमंदों के लिए मददगार, बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों को उपलब्ध कराई जाएगी विशेष सहायता