बरेली: मैं गलत ढंग से न कॉपी देती हूं न दूंगी, चाहे मुझे सेंटर में रखा जाए या हटा दिया जाए
बरेली,अमृत विचार। मूल्यांकन के दौरान एक कर्मचारी की पत्नी को अधिक बंडल देने को लेकर कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर हंगामा मच गया। मूल्यांकन केंद्र में ड्यूटी कर रही महिला कर्मचारी का दर्द इस ग्रुप पर छलक गया है। कर्मचारी ने लिखा है कि कंट्रोलर आएंगे तो मैं यह बात उनके समक्ष जरूर रखूंगी। मैं …
बरेली,अमृत विचार। मूल्यांकन के दौरान एक कर्मचारी की पत्नी को अधिक बंडल देने को लेकर कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर हंगामा मच गया। मूल्यांकन केंद्र में ड्यूटी कर रही महिला कर्मचारी का दर्द इस ग्रुप पर छलक गया है। कर्मचारी ने लिखा है कि कंट्रोलर आएंगे तो मैं यह बात उनके समक्ष जरूर रखूंगी। मैं वर्तमान अध्यक्ष से अनुरोध करती हूं कि मुझे सेंटर के दायित्वों से मुक्त कराने की कृपा करें। महिला कर्मचारी ने पोस्ट में लिखा है कि जिस किसी बंधु को हमारी कार्यशैली से आपत्ति हो तो अधिकारियों से से बात करके हमारा नाम मूल्यांकन केंद्र संख्या से हटवाने की कृपा करें।
किसी भी कर्मचारी के घर के सदस्य अगर मूल्यांकन में आ रहे हैं तो कृपया आप लोगों से अनुरोध है कि आकर के पहले परिचय करें और अपना परिचय अवश्य दें। टेबल पर आकर अनावश्यक रूप से यह कहने का कोई अधिकार नहीं है कि मैं स्टाफ की हूं और मुझे अधिक बंडल मिलना चाहिए। मैं गलत ढंग से न कॉपी देती हूं ना दूंगी, इसके लिए चाहे मुझे सेंटर में रखा जाए या हटा दिया जाए। अगर किसी को मेरी बात बुरी लगी हो तो मैं माफी चाहती हूं।
ये भी पढ़ें – बरेली: ऑपरेशन समसार बनेगा जरूरतमंदों के लिए मददगार, बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों को उपलब्ध कराई जाएगी विशेष सहायता