बरेली: गला घोटने की वीडियो को सबूत नहीं मान रही पुलिस, सीसीटीवी में गला घोटते हुआ साफ दिख रहा है पति
बरेली, अमृत विचार। महिला के पति ने दहेज में कार और 10 लाख रुपये न मिलने पर उसका गला घोटकर उसकी हत्या करने की कोशिश की। इसके साथ ही उसके देवर ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की। पीड़िता ने एसएसपी …
बरेली, अमृत विचार। महिला के पति ने दहेज में कार और 10 लाख रुपये न मिलने पर उसका गला घोटकर उसकी हत्या करने की कोशिश की। इसके साथ ही उसके देवर ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की। पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। किला की रहने वाली युवती का निकाह 2017 में बारादरी के फाइक इनक्लेब निवासी युवक से हुआ था।
महिला ने बताया कि शादी के कुछ दिनों तक सब सही रहा। बाद में ससुरालवाले उससे दहेज में क्रेटा कार और 10 लाख रुपयों की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। उसे भूखा रखा जाने लगा। महिला का देवर और ससुर उस पर बुरी नजर रखते थे। देवर ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म भी किया। इसके बाद पति ने पहले उसका दुपट्टे से गला घोटा और फिर हाथ से गला घोटकर मारने का प्रयास किया। इसका सीसीटीवी फुटेज भी महिला के पास मौजूद है।
ये भी पढ़ें – बरेली: ऑपरेशन समसार बनेगा जरूरतमंदों के लिए मददगार, बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों को उपलब्ध कराई जाएगी विशेष सहायता