उन्नाव: पुलिस लाइन में सिपाही की अचानक बिगड़ी तबियत, जमीन पर गिरा

उन्नाव: पुलिस लाइन में सिपाही की अचानक बिगड़ी तबियत, जमीन पर गिरा

उन्नाव, अमृत विचार। पुलिस लाइन परिसर में एक सिपाही अचानक हालत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर गया। साथियों ने सरकारी वाहन से ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने सिपाही का इमरजेंसी वार्ड में उपचार शुरू किया। लाइन में मौजूद एसपी और एएसपी भी पीछे से जिला अस्पताल पहुंचे और …

उन्नाव, अमृत विचार। पुलिस लाइन परिसर में एक सिपाही अचानक हालत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर गया। साथियों ने सरकारी वाहन से ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने सिपाही का इमरजेंसी वार्ड में उपचार शुरू किया। लाइन में मौजूद एसपी और एएसपी भी पीछे से जिला अस्पताल पहुंचे और सिपाही का हाल जान डाक्टरों से बेहतर उपचार के लिए बात की।

पुलिस लाइन में तैनात सिपाही जियाउद्दीन पुलिस लाइन परिसर में था। इसी दौरान अचानक उसे घबराहट हुई और चक्कर आया जिससे जमीन पर गिर गया। सिपाही को जमीन पर पड़ा देख साथी सिपाही हरिओम ने अन्य साथियों की मदद से सरकारी वाहन से उठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सिपाही के अचानक बीमार पड़ने से पुलिस के उच्चाधिकारियों में हड़काम मच गया। उधर पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के बाद मौजूद रहे एसपी दिनेश त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह भी पीछे से जिला अस्पताल पहुंचे।

इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर आलोक पांडे ने सिपाही का उपचार शुरू किया। वही ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि सिपाही का ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा हाई था जिसकी वजह से उसे घबराहट हो रही थी। मौजूद एसपी दिनेश त्रिपाठी ने सिपाही का हाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर उपचार करने की बात कही है। लेकिन अचानक फिर से सिपाही की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें –अमरोहा : प्लाट दिलाने के नाम पर ठगी, पिता-पुत्र सहित दो लोगों पर मुकदमा