बरेली: प्रॉपर्टी डीलरों पर पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा किया दर्ज, खड़ी फसल पर जेसीबी चलवाने का लगा है आरोप

बरेली: प्रॉपर्टी डीलरों पर पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा किया दर्ज, खड़ी फसल पर जेसीबी चलवाने का लगा है आरोप

बरेली, अमृत विचार। बड़ा बाईपास पर खड़ी फसल पर प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा जेसीबी चलाकर फसल बर्बाद करने के मामले में पुलिस ने घटना के दो दिन बाद पांच आरोपियो के खिलाफ बलवा मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बता दें दो दिन पूर्व अटा गांव के किसान वाले खां की जमीन पर लौकी, …

बरेली, अमृत विचार। बड़ा बाईपास पर खड़ी फसल पर प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा जेसीबी चलाकर फसल बर्बाद करने के मामले में पुलिस ने घटना के दो दिन बाद पांच आरोपियो के खिलाफ बलवा मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बता दें दो दिन पूर्व अटा गांव के किसान वाले खां की जमीन पर लौकी, तुरई, सेम की फसल खड़ी हुई थी। किसान की जमीन के पीछे ही प्रॉपर्टी डीलर इदरीश, हनीफ, याकूब, मुकीम, बुंदन ने 14 बीघा का खेत खरीदा है।

वह जमीन पर प्लॉटिंग करना चाह रहे थे लेकिन प्रॉपर्टी डीलरों के खेत के आगे वाले खां का खेत आ रहा था। प्रॉपर्टी डीलर ने जबरदस्ती रास्ता निकालने के लिए खड़ी फसल पर बुलडोजर चलवा दिया था। जिसमें किसान की फसल बर्बाद हो गई और उसे करीब 70 हजार का नुकसान हुआ था। ग्रामीणों ने सीबीगंज पुलिस पर भी प्रॉपर्टी डीलरों से सांठगांठ का आरोप लगाया था, कहा था कि सूचना के बाद पुलिस देर से पहुंची थी और तमंचे से लैस डीलर के गुर्गों पर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया।

अमृत विचार ने तीन सितंबर को इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों ने इसकी जांच कराई। जिसके बाद सोमवार को पीड़ित किसान के पुत्र जाहिद के दिए गए शिकायती पत्र पर पांच प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ बलवा, मारपीट, तोड़फोड़ आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: कमजोर मानसून की भरपाई के लिए उद्यान विभाग निशुल्क देगा मिनी किट