बरेली: कमजोर मानसून की भरपाई के लिए उद्यान विभाग निशुल्क देगा मिनी किट

बरेली, अमृत विचार। प्रदेश में मानसून कमजोर होने से किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उद्यान विभाग की ओर से निशुल्क मिनी किट की डिमांड भेजी गई है। इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी। विभाग ने शासन से 600 किट मांगी हैं। इसमें कम समय में होने वाली फसलों के बीज किसानों को निशुल्क उपलब्ध …

बरेली, अमृत विचार। प्रदेश में मानसून कमजोर होने से किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उद्यान विभाग की ओर से निशुल्क मिनी किट की डिमांड भेजी गई है। इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी। विभाग ने शासन से 600 किट मांगी हैं। इसमें कम समय में होने वाली फसलों के बीज किसानों को निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक के अनुसार इस योजना में शासन की ओर से आठ से अधिक तरह की सब्जियों के बीज वाली मिनी किट मुहैया कराई जाएगी। जिसमें 200 मटर, 100- मूली, 150 पालक, 100 मेंथी, 50 धनिया की मिनी किट की मांग भेजी गई है। उन्होंने बताया कि विभाग के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में नियंत्रित तापमान एवं नमी में नर्सरी तैयार की जाती है। इसलिए पौधे निरोग होते हैं। किसान नर्सरी डालने के खर्च और उसके जोखिम से बच जाते हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: रोजगार सेवकों ने निकाला पैदल मार्च, उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए की नारेबाजी

 

 

ताजा समाचार

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लापता अभिनेता गुरुचरण सिंह 24 दिन बाद लौटे घर
गोंडा: बाइक सवार दबंगों ने बसपा प्रत्याशी के पिता से छीनी चुनाव सामग्री, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
गोंडा में आज रोड शो करेंगी डिंपल यादव, सपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगेगी वोट
हरियाणा: नूंह में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लगने से आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत, कई झुलसे
ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाना हमारा परम लक्ष्य: CM भजनलाल
CM स्टालिन ने सिब्बल को बार एसोसिशएन का अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कही ये बात...