टनकपुर: भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं की भीड़, पुलिस को करना पड़ा हल्का लाठी चार्ज
टनकपुर, अमृत विचार। पिथौरागढ़ जिले में चल रही टीए [टेरीटोरियल आर्मी] की भर्ती में शामिल होने आए उत्तराखंड समेत तमाम राज्यों के युवाओं को रोडवेज की पर्याप्त बस ना मिलने और टैक्सियों में मनमाना किराया वसूले जाने से उन्हें मंगलवार को भी काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी।
गुस्साए युवाओं ने जगह-जगह प्रदर्शन भी किया। टनकपुर से पिथौरागढ़ जाने के लिए रोडवेज द्वारा टनकपुर लोहाघाट, पिथौरागढ़ डिपो के अलावा उधम सिंह नगर, नैनीताल देहरादून अन्य स्थानों से अपराह्न 12 बजे तक लगभग 40 बसें भेजी गई। युवाओं की भारी भीड़ भाड़ को देखते हुए बाद में अन्य बसें भी बाहर से मंगा कर भेजी गई।
सोमवार की रात्रि से ही युवा बस व अन्य वाहनों की तलाश के लिए रोडवेज बस स्टेशन,वर्कशॉप व नगर क्षेत्र में भटकते रहे। यह सिलसिला दिन भर चलता रहा। इस दौरान भारी भीड़भाड़ और युवाओं के उग्र रूप को देखते हुए पुलिस बल को कुछ हल्का लाठी चार्ज भी करना पड़ा हालांकि इसमें किसी युवाओं को चोट नहीं आई है। बसे न मिलने के कारण आक्रोशित युवाओं ने रोडवेज की कई बसों के शीशे भी तोड़ डालें।
इधर एसपी अजय गणपति ने बताया कि युवाओं द्वारा बसों के शीशे तोड़े जाने पर पुलिस को नियंत्रण के लिए हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा।पिथौरागढ़ भर्ती में जाने वाले युवाओं की टनकपुर बस स्टेशन, रोडवेज वर्कशॉप, पीलीभीत चुंगी, पिथौरागढ़ चुंगी और ककरालीगेट बैरियर के पास काफी भीड़ रही हालांकि रोडवेज प्रशासन ने मंगलवार को भी पर्याप्त मात्रा में बसों का संचालन किया लेकिन अधिक युवाओं के यहां पहुंचने से यह बस से भी कम पड़ रही थी।
यह युवा उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, झारखंड, बिहार, ओडि़शा, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों से टीए की परीक्षा के लिए आए हुए थे। इधर रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक आलोक कुमार बर्नवाल ने बताया कि मंगलवार को भी टनकपुर से 40 से भी अधिक बसें पिथौरागढ़ को भेजी गई । लेकिन उम्मीद से काफी ज्यादा युवाओं की संख्या होने से दिक्कत आ रही है।
एआरटीओ सुरेंद्र कुमार द्वारा जीप-टैक्सियों के संचालकों को मनमाना किराया न लेने की कड़ी हिदायत देने के बाद भी भर्ती के लिए आए युवाओं से जमकर मनमाना किराया वसूला गया जिससे युवाओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। उत्तर प्रदेश के हरदोई से आए विशाल शर्मा, सुरेश पाल, देवरिया से आए संदीप कुमार, संभल से आए प्रवीण कुमार आदि युवाओं ने बताया कि जीप टैक्सियों में एक हजार रुपए से 1500 रुपए प्रति व्यक्ति किराया मांगा जा रहा था। इधर सुरक्षा की दृष्टि से टनकपुर क्षेत्र में जगह-जगह पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। पिथौरागढ़ में यह भर्ती रैली 27 नवंबर तक चलेगी।
भर्ती में यूपी के वंचित रहे युवा बिहार में होने वाली भर्ती में लेंगे हिस्सा
पिथौरागढ़ में हो रही प्रादेशिक सेना भर्ती रैली में उत्तर प्रदेश के वंचित रहे युवाओं को भर्ती के लिए बिहार में होने वाले भर्ती में मौका दिया जा रहा है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने संयुक्त बयान में बताया कि सेना द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश के जो युवा पिथौरागढ़ की भर्ती में किसी कारण से नहीं पहुंच पा रहे हैं वह निराश ना हो। वह 26 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक दानापुर बिहार में होने वाली भर्ती में भी हिस्सा ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें - अल्मोड़ा: नशे में धुत चालक ने 8 यात्रियों की सांसें अटकायीं