बहराइच: राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

बहराइच, अमृत विचार। ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रान्तीय आवाहन पर जनपद के विकास भवन पर एकदिवसीय धरना -प्रदर्शन जिलाध्यक्ष विद्याधर बाजपेयी की अध्यक्षता में किया। ग्राम रोजगार सेवक विकास भवन गेट पर इकठ्ठा हुए। सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन से मुख्यमंत्री के घोषणाओं का शासनादेश निर्गत कराने की माँग की। ज्ञात हो कि …

बहराइच, अमृत विचार। ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रान्तीय आवाहन पर जनपद के विकास भवन पर एकदिवसीय धरना -प्रदर्शन जिलाध्यक्ष विद्याधर बाजपेयी की अध्यक्षता में किया।

ग्राम रोजगार सेवक विकास भवन गेट पर इकठ्ठा हुए। सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन से मुख्यमंत्री के घोषणाओं का शासनादेश निर्गत कराने की माँग की। ज्ञात हो कि विगत 04अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो मैदान लखनऊ में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा ग्राम रोजगार सेवकों एवं मनरेगा कर्मियों को बुलाकर मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गयी थी कि एक माह के भीतर सभी की एचआर पॉलिसी, जॉब चार्ट में मनरेगा के अतिरिक्त अन्य कार्य जोड़ने ,रोजगार सेवकों पर द्वेषभावना वश कार्यवाही रोकने का शासनlदेश निर्गत कर दिया जायेगा ।

धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विद्याधर बाजपेयी ने बताया कि ग्राम रोजगार सेवक मनरेगा के अतिरिक्त ग्राम पंचायत के अन्य सभी कार्य कर रहे हैं जिसे ग्राम रोजगार सेवकों के जॉब चार्ट में जोड़ा जाय एवं ग्राम रोजगार सेवकों से अपनी मूल ग्राम पंचायतों के अतिरिक्त, रिक्त ग्राम पंचायतों का भी कार्य लिया जाय एवं उन्हें ही मनरेगा कि यूजर आई oडीo एवं पासवर्ड दिया जाय साथ ही ग्राम रोजगार सेवकों को कोविड के अतिरिक्त आकस्मिक /दुर्घटना से मृत्यु होने उसके आश्रित को सेवा में समायोजित किया जाय।

जिला प्रवक्ता संतोष पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में ग्राम रोजगार सेवकों को 7788/- रूपये प्रतिमाह मानदेय मिल रहा है एवं 2212/-रुपये मानदेय से कटौती के बाद भी 8 माह से ग्राम रोजगार सेवकों एवं अन्य मनरेगाकर्मियों के EPF के UAN खातों में जमा नहीं की जाती है जो कि ग्राम रोजगार सेवको के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। धरने को जिला उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ,जवाहर लाल कुशवाहा ,जिला सचिव हमीम राजू ,जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार ,धनंजय पाल जिला कार्यकरिणी सदस्य ,अनिल सिंह ,नियाज़ खान ,गीता सिंह ,रविशंकर ने सबोधित किया। इसके बाद सभी ने ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें –बिजनौर : नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, फर्जी दरोगा गिरफ्तार