अयोध्या: मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना से पंचायतों ने खींचे हाथ, 835 में से 15 ने ही किया आवेदन
अयोध्या, अमृत विचार। पंचायती राज विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना में जिले की ग्राम पंचायतों द्वारा दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। विभाग के लाख हाथ पैर मारने के बाद 835 ग्राम पंचायतों में से अब तक महज 15 ने ही योजना के तहत आवेदन किया है। पंचायतों की इस ढिलाई …
अयोध्या, अमृत विचार। पंचायती राज विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना में जिले की ग्राम पंचायतों द्वारा दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। विभाग के लाख हाथ पैर मारने के बाद 835 ग्राम पंचायतों में से अब तक महज 15 ने ही योजना के तहत आवेदन किया है।
पंचायतों की इस ढिलाई को लेकर पंचायती राज विभाग में खलबली मची हुई है। इस योजना के तहत ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता व जल उपलब्धता सहित नौ बिंदुओं पर प्रधान व सेक्रेटरी विकास कार्य कराएंगे। जिला स्तरीय अफसरों की टीम ग्राम पंचायत का सर्वे करने के बाद अंक तय करेगी। तीन सबसे अधिक अंक पाने वाली ग्राम पंचायतों को शासन से एक-एक करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए दिए जाएंगे।
इसका सत्यापन जिला स्तर पर गठित टीम के अफसर करेंगे। योजना के तहत शासन ने प्रत्येक कार्य के लिए अंक निर्धारित किया है। इसके तहत सबसे अधिक अंक पाने वाली ग्राम पंचायतों की सूची डीपीआरओ कार्यालय शासन को भेजेगा। उसके बाद शासन से धन स्वीकृति की जायेगी। इस योजना में शामिल होने के लिए पंचायत राज विभाग की ओर से 31 अगस्त तक आवेदन मांगा गया था। यहां केवल 15 ग्राम पंचायतों की ओर से आवेदन किया गया है। सीडीओ अनीता यादव का कहना है आवेदन तिथि विस्तार के लिए शासन से मार्गदर्शन मांगा गया।
यह भी पढ़ें –अयोध्या: अगले साल जून में शुरू होगा ‘श्रीराम एयरपोर्ट’, मुख्य सचिव ने की विकास कार्यों की समीक्षा