अयोध्या को विश्व स्तरीय शहर बनाने के लिए अधिकारी कार्य करें : मुख्य सचिव
अयोध्या, अमृत विचार। जिले में दौरे पर पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जनपद में चल रहे विकास कार्यों का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर अफसरों को फटकार लगा नसीहतें भी दीं। जाते-जाते आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन 2047 के कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के समय कहा कि जो-जो भी विभागीय कार्य …
अयोध्या, अमृत विचार। जिले में दौरे पर पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जनपद में चल रहे विकास कार्यों का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर अफसरों को फटकार लगा नसीहतें भी दीं। जाते-जाते आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन 2047 के कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के समय कहा कि जो-जो भी विभागीय कार्य किये जा रहे हैं वे मानक के अनुसार समय से पूरा करें। वाल राइटिंग श्रीराम के चरित्र पर व आम जनमानस को प्रेरणादायक प्रभावशाली होनी चाहिए। अयोध्या को विश्व स्तरीय शहर बनाने के लिए अधिकारी कार्य करें। मल्टीलेबल पार्किंग व तुलसी स्मारक भवन में निर्माण कार्यों के निरीक्षण के समय कहा कि सबसे ऊपरी तल पर उस भवन में लिफ्ट सहित फूड कोट/रेस्टोरेंट की भी स्थापना किया जाए।
मुख्य सचिव द्वारा रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के समय बेहतर से बेहतर सुविधायें देने के अधिकारियों को निर्देश दिये। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में हमारे यहां 6 प्लेटफार्म हो जाएंगे। साथ ही साथ 14 कोसी व पंचकोसी मार्गों पर और बेहतर व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गये। मुख्य सचिव ने लाल डिग्गी के संध्या सरोवर के जल में बैजयन्ती के पौधे को सरोवर में अर्पित किया। श्री मिश्र ने रामलला, हनुमानगढ़ी व कनक भवन में दर्शन-पूजन किया। स्टॉफ अफसर डॉ. अनिल कुमार पाठक, मंडलायुक्त नवदीप रिनवा, डीआइजी एपी सिंह, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी प्रशान्त वर्मा, नगर आयुक्त विशाल सिंह सहित मंडल व जनपद के वरिष्ठ उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें –कन्नौज: कोचिंग से घर जाते छात्र के अपहरण का प्रयास, आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पीटा