हल्द्वानी: बोले डीआईजी कुमाऊं में बगैर एसआई के नहीं लगेंगे बेरीकेडिंग

हल्द्वानी: बोले डीआईजी कुमाऊं में बगैर एसआई के नहीं लगेंगे बेरीकेडिंग

हल्द्वानी, अमृत विचार। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने साफ कर दिया है कि अब कुमाऊं में जहां भी पुलिस के स्थाई बेरीकेडिंग लगेंगे वहां अनिवार्य रूप से एक एसआई की तैनाती करनी होगी। यातायात से जुड़े ऐसे ही तमाम मसलों को लेकर डीआईजी ने कैंप कार्यालय में गोष्ठी आयोजित की। जिसमें तमाम अधिकारी वर्चुअल माध्यम …

हल्द्वानी, अमृत विचार। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने साफ कर दिया है कि अब कुमाऊं में जहां भी पुलिस के स्थाई बेरीकेडिंग लगेंगे वहां अनिवार्य रूप से एक एसआई की तैनाती करनी होगी। यातायात से जुड़े ऐसे ही तमाम मसलों को लेकर डीआईजी ने कैंप कार्यालय में गोष्ठी आयोजित की। जिसमें तमाम अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

गोष्ठी के दौरान डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा, किसी भी वाहन को अनावश्यक रूप से न रोका जाए। सब्जी, दूध, गैस जैसे अति आवश्यकीय सेवा वाले वालों को बी अनावश्यक न रोकें। इसके अलावा जहां भी अनावश्यक बेरीकेडिंग है, उन्हें तत्काल हटा लिया जाए। जिसके बाद कुमाऊं के छह स्थानों से अनावश्यक बेरीकेडिंग हटा लिए गए।

गोष्ठी में डीआईजी ने स्पष्ट किया कि स्थाई बैरिकेटिंग पर एक उपनिरीक्षक रैंक का अधिकारी जरुर नियुक्त किया जाए। अनियमिता मिलने व शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करें। उन्होंने सावधान करते हुए कहा कि स्थाई बैरिकेडिंग पर कभी भी कही भी आकस्मिक निरीक्षण किया जा सकता है।

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. जगदीश चन्द्र, कुमाऊं परिक्षेत्र के यातायात प्रभारी, सीपीयू प्रभारी, यातायात निरीक्षक, उपनिरीक्षक मौजूद रहे।