मातृशक्ति ने दुश्मनों से डटकर मुकाबला किया: भिखारी
अयोध्या, अमृत विचार। आजादी के महासमर में मातृशक्ति ने दुश्मनों से डटकर मुकाबला किया। महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं का सृजन करना योगी सरकार की प्राथमिकता है। आज पूरी दुनिया में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे चल रही हैं। यह बातें विश्व हिन्दू महासंघ मातृशक्ति उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित आजादी के महासमर में महिलाओं का …
अयोध्या, अमृत विचार। आजादी के महासमर में मातृशक्ति ने दुश्मनों से डटकर मुकाबला किया। महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं का सृजन करना योगी सरकार की प्राथमिकता है। आज पूरी दुनिया में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे चल रही हैं। यह बातें विश्व हिन्दू महासंघ मातृशक्ति उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित आजादी के महासमर में महिलाओं का योगदान विषयक संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिखारी प्रजापति ने कहीं।
अयोध्या के राघव मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्ष गंगा धाकड़ ने कहा कि आदिकाल से शक्ति के रूप में मातृशक्ति ने एक गृहणी से लेकर वीरांगना व जौहर तक स्वरूप दिखाया। मातृशक्ति का यह सम्मेलन हमारे लिये प्रेरणादायी है। सम्मेलन में अतिरिक्त प्रदेश मंत्री दिग्विजय सिंह राना, ई राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा, सरयू प्रसाद शुक्ल, मनोज प्रजापति, संजय शुक्ल, रोहिणी श्रीवास्तव, डॉ. गीतारानी, मधु शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे।
यह भी पढ़ें –चक्रवात के खतरे के कारण पूर्वी चीन में नौका सेवा निलंबित, जापान और कोरिया पर भी हो सकता है असर