हल्द्वानी: नशे में धुत ड्राइवर ने दौड़ाई केमू की बस, दोगांव के पास पलटी, यात्रियों में मची चीखपुकार… देखें वीडियो

हल्द्वानी, अमृत विचार। नशे में धुत ड्राइवर ने शनिवार दोपहर 35 से अधिक यात्रियों की जान खतरे में डाल दी। दोगांव के पास बस अनियंत्रित होकर पैराफिट को तोड़ते खाई में पलट गई। गनीमत रही कि बस पेड़ों से अटक गई वरना गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था। हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नशे में धुत ड्राइवर ने शनिवार दोपहर 35 से अधिक यात्रियों की जान खतरे में डाल दी। दोगांव के पास बस अनियंत्रित होकर पैराफिट को तोड़ते खाई में पलट गई। गनीमत रही कि बस पेड़ों से अटक गई वरना गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि बस हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रही थी। फिलहाल हादसे में जनहानि की सूचना नहीं है।

हादसे के बाद घायल यात्रियों ने अपने परिजन को फोन पर जानकारी दी।
पैराफिट पर बैठी घायल महिला यात्री ने सुनाई नशेड़ी ड्राइवर की दास्तां।