SP विधायक नसीम सोलंकी के ननदोई के घर पर 90 लाख की चोरी का मामला: कानपुर पुलिस ने तीसरे आरोपी को भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ में सपा विधायक नसीम सोलंकी के ननदोई टेनरी संचालक जावेद आलम के घर 90 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सरगना समेत चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफ की तलाश में पुलिस की टीम अभी भी लगी है। 

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि जाजमऊ में बीती सात फरवरी को सपा विधायक नसीम सोलंकी के ननदोई जावेद आलम के घर से तीन नकाबपोश चोर मकान के प्रथम तल में घुसकर आभूषणों और ढाई लाख रुपये समेत 90 लाख का माल ले गए थे। पुलिस ने फुटेज के आधार पर दो आरोपियों पनकी के जे-ब्लाक गुजैनी निवासी सागर सिंह उर्फ गुर्जर व गोविंद नगर के दबौली के निवासी विक्रम उर्फ विक्की को जेल भेज चुकी है। 

तीसरे आरोपी गोविंद नगर के दबौली गांव निवासी सूरज वर्मा को जाजमऊ फ्लाईओवर से शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 1.85 लाख रुपये, एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफ और जिस स्कार्पियो से आरोपी चोरी करने आए थे।

उस गाड़ी के मालिक नीरज चौहान उर्फ छोटू की तलाश की जा रही है। वही गैंग का सरगना है। जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि आरोपी सूरज वर्मा चोरी की रकम से अपना घर बनवाना चाहता था। वह शहर से भागने की फिराक में था। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में महिला की मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप: भाई बोला- नशीली दवा खिलाकर करते थे पिटाई, जख्म के मिले निशान

संबंधित समाचार