केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में छठवीं से आठवीं तक प्रवेश आरम्भ, जल्द करें आवेदन
पहले आओ, पहले पाओ की नीति होगी लागू
लखनऊ, अमृत विचार: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय गोमती नगर विशाल खंड में कक्षा छठी, सातवीं और आठवीं (प्रथमा), नवमी और दसवीं (पूर्व मध्यमा) सत्र 2025 –26 के लिए प्रवेश 17 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय द्वारा पहले आओ, पहले पाओ की नीति लागू की जा रही है। सबसे खास बात छात्रों को एक बार प्रवेश हो जाने के बाद किसी भी प्रकार का शिक्षण शुल्क नहीं देना होगा। सिर्फ आवेदन के समय आवेदन शुल्क देना होगा।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय होने के साथ प्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय है जहां छात्र कक्षा छठवीं से पढ़ाई शुरू कर सकते हैं। छठवीं से लेकर दसवीं कक्षा तक को विश्वविद्यालय ने श्री राम बाल गुरुकुलम नाम दिया है। उक्त कक्षाओं में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी सीधे विश्वविद्यालय में संपर्क करके आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के निदेशक प्रो. सर्वनारायण झा ने बताया कि शिक्षण कार्य पूरी तरह निशुल्क है। विश्वविद्यालय में हर तरह की आधुनिक सुविधाएं कंप्यूटर लैब, समृद्ध पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास के साथ ही खेलकूद और विभिन्न भाषाओं को सीखने की आधुनिक शिक्षण पद्धति उपलब्ध है।
यह भी पढ़ेः ABVP आयोजित करा रहा है फ्री UPSC CSE मॉक टेस्ट, ऐसे करें रिजस्टर
