Kanpur IIT छात्ना से शोषण के मामले में निलंबित ACP मोहसिन खान पर एक और आरोप: ठगी की रकम वापस मांगने पर 27 लाख मांगे थे घूस
एनआरआई डाॅक्टर से ठगी के 80 लाख रिलीज करने का मामला

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी छात्रा के शोषण के बाद तत्कालीन एसीपी क्राइम मो. मोहसिन खान पर दूसरा आरोप लगा है। काकादेव के एनआरआई डाॅक्टर से 80 लाख रुपये की ठगी मामले में क्राइम ब्रांच से पैसा रिलीज करने की मांग हुई तो घूस मांगी गई। क्राइम ब्रांच से रुपया रिलीज कराने में देर हुई तो रकम दूसरे प्रदेश से हुई ठगी के मामले में रिलीज हो गयी।
इस पर एनआरआई डाॅक्टर के भतीजे ने संयुक्त पुलिस आयुक्त से शिकायत कर निलंबित एसीपी मो. मोहसिन खान पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि विवेचक ने मेल भी फर्जी तरीके से बनाकर दी है। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बता दें एसीपी मौजूदा समय में मुख्यालय से अटैच हैं।
काकादेव के गीतानगर निवासी संजय टंडन ने बताया कि अमेरिका से लौटे उनके 85 वर्षीय चाचा डॉ. रमेश चंद्र टंडन मौजूदा समय में उनके साथ ही रहते हैं। उनके मोबाइल पर 26 अगस्त 2024 को एक वॉट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम अजय बंसल बताया और कहा कि आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है। जांच सीबीआई कर रही है। जांच अधिकारी आईपीएस राहुल यादव हैं।
जिसके बाद उन्होंने सीबीआई अधिकारी विराज कुमार की ओर से जारी जांच लेटर वॉट्सएप पर भेजा। इसके बाद जांच के नाम पर डॉ. और उनके भतीजे को नौ दिन डिजिटल अरेस्ट रखा गया। इस दौरान 80.86 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। संजय ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद साइबर थाना ने जांच की। ठगों के खाते में 3.71 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिया गया था।
यह आरोप लगाया
संजय का आरोप है कि उन्होंने नौ सितंबर 2024 को चाचा से ठगी के 80 लाख रुपये रिलीज करने का प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट ने उनके प्रार्थना पत्र पर आदेश भी कर दिया। कोर्ट का आदेश लेकर वह साइबर थाने पहुंचे तो विवेचक प्रदीप ने बताया कि ठगी की पूरी रकम रिलीज करा दी जाएगी, लेकिन उसके लिए 27 लाख रुपये मांगे गए।
उन्हें तत्कालीन एसीपी क्राइम मो. मोहसिन खान से बात करने को कहा गया। उन्होंने मांग पूरी करने से मना किया तो साइबर सेल ने कोर्ट के आदेश के बावजूद ठगी की पूरी रकम पंजाब में हुई ठगी के मामले में रिलीज करा दी।
संयुक्त पुलिस आयुक्त से शिकायत
अधिवक्ता नरेश मिश्रा ने बताया कि विवेचक प्रदीप और क्राइम ब्रांच के तत्कालीन एसीपी मो. मोहसिन खान के खिलाफ संयुक्त पुलिस आयुक्त विनोद सिंह को प्रार्थना पत्र दिया गया है। मामले में उन्होंने क्राइम ब्रांच के अफसरों को तलब किया था, हालांकि शनिवार को कोई नहीं पहुंचा।
मामला संज्ञान में है। शुक्रवार को पीड़ित ने शिकायत की है। क्राइम ब्रांच से रिपोर्ट मांगी है। आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई होगी।- विनोद कुमार सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय