कानपुर में महिला की मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप: भाई बोला- नशीली दवा खिलाकर करते थे पिटाई, जख्म के मिले निशान

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा विश्व बैंक में महिला की मौत पर ससुराल और मायकेपक्ष में जमकर कहासुनी हुई। ससुराल पक्ष के लोग शव के पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं थे, लेकिन सिर पर जख्म देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मृतका के भाई ने पति, देवर व सास पर मारपीट, नशीला दवा खिलाने, प्रताड़ित करने सहित हत्या का आरोप लगाया है।
बर्रा निवासी चंद्र प्रकाश दीक्षित की 45 वर्षीय पत्नी रिम्पी की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। पति के अनुसार हार्ट अटैक से उसकी मृत्यु हुई है, जबकि रिम्पी के भाई बिठूर के नयापुरवा पैगूपुर निवासी बैकुंठ व कन्हैया तिवारी ने बताया कि उसके सिर पर मारपीट के जख्म हैं। सिर से खून भी निकल रहा है और उन्हें शाम चार बजे के बाद फोन पर सूचना दी गई। जब परिजन विश्व बैंक पहुंचे तो देखा कि रिम्पी के सिर पर पीछे की तरफ से खून निकल रहा था।
दो दिन पहले उसने फोन करके भी बताया था कि पति ने देवर गौरव व सास मुनिया के साथ मिलकर पीटा है। जब परिजनों ने पुलिस को सूचना देने की बात कही तो ससुराल पक्ष के लोग कहासुनी करने लगे। पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हुए। इस पर बैकुंठ ने बर्रा पुलिस को हत्या का आरोप लगाते हुए सूचना दी। बैकुंठ के अनुसार चंद्र प्रकाश बहन को नशीली दवाएं खिलाता था।
मोटे होने के कारण प्रताड़ित करता और कहता दवा खाने से पतली हो जाओगी। उन्होंने चंद्र प्रकाश का दूसरी महिला से भी संबंध होने की बात कही। बताया कि मोहल्ले वालों से भी जानकारी हुई कि दो दिन से रिम्पी का पति, देवर व साल उससे मारपीट कर रहे थे। रिम्पी के एक बेटा वंश है और 2008 में उसकी शादी हुई थी। बर्रा इंस्पेक्टर के अनुसार तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।