Kanpur में आज आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, पांच दिन करेंगे प्रवास; नवीन केशव भवन का करेंगे उद्घाटन

17 अप्रैल को प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में होंगे शामिल

Kanpur में आज आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, पांच दिन करेंगे प्रवास; नवीन केशव भवन का करेंगे उद्घाटन

कानपुर, अमृत विचार। संघ प्रमुख मोहन भागवत के शहर आगमन से पहले कारवालो नगर स्थित संघ के नये कार्यालय में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। रविवार शाम 7.08 बजे मोहन भागवत ट्रेन से सेंट्रल स्टेशन पहुंचेंगे। वहां से कारवालो नगर जाएंगे। संघ प्रमुख के स्वागत को लेकर संघ का नवनिर्मित केशव भवन केसरिया रंग में रंग गया है। 

मुख्य द्वार से लेकर सभागार तक सजाया जा रहा है। भागवत अपने 5 दिवसीय प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। केशव भवन के सभागार में भारत माता की प्रतिमा लगाई गई है। भवन में आंबेडकर नाम को भी उकेरा गया है। मोहन भागवत नये भवन के साथ ही डा. आंबेडकर सभागार का भी उद्घाटन करेंगे।

मोहन भागवत 14 अप्रैल को केशव भवन के उद्घाटन के बाद 15 और 16 अप्रैल को संघ के आयाम सेवा विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा पर्यावरण गतिविधि, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन के प्रांत स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग समय पर उनकी बैठक करेंगे। 

वह 15 अप्रैल को कोयला नगर में शाखा में शामिल होंगे। इसके बाद 16 अप्रैल को निराला नगर की शाखा में पहुंचेंगे। रोज सुबह जो कार्यकर्ता बैठक में आएंगे, उनके साथ ही केशव भवन में शाखा का आयोजन होगा। 17 अप्रैल को प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। संघ प्रमुख प्रांत में उसके तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे।

संघ प्रमुख भवन के प्रथम तल पर करेंगे विश्राम

प्रांत प्रचारक श्रीराम ने बताया कि 6,500 वर्ग फीट क्षेत्रफल में बनाए गए चार तल के नए संघ कार्यालय के सामने कार्यक्रमों का आयोजन होगा। भवन की खासियत है कि यहां गाय के गोबर से पेंट किया गया है। जिसकी वजह से उसमें पेंट की महक भी नहीं आ रही। यहां पहले खंड पर आवास, दूसरे खंड पर बैठकों के छोटे-छोटे हाल, तीसरे तल पर भोजन की व्यवस्था है। मोहन भागवत प्रथम तल पर बने कमरे में विश्राम करेंगे।

ये भी पढ़ें- नगर विकास विभाग के सचिव ने की समीक्षा बैठक, बोले- 500 का बर्गर खा जाते हैं कानपुर वासी तो 100 रुपये कूड़े का भी दे देंगे

ताजा समाचार

पति से विवाद के चलते पत्नी ने तीन माह की बेटी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी: बुजुर्ग महिला ने जौराहा नदी के पुल से लगाई छलांग, मौत
'राष्ट्रपति ट्रंप हमें तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं', लिबरल पार्टी की जीत पर मार्क कार्नी ने कहा
IND W vs SA W: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 277 रनों का लक्ष्य, प्रतिका रावल ने खेली 78 रन की शानदार पारी
Kanpur: हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर ही मिलेगा वाहन, शासन के पोर्टल पर अपलोड करनी होगी फोटो, जानिए पूरा मामला
इटावा में पत्नी वियोग से परेशान पति फांसी पर झूला: तीन माह पहले बीमारी से महिला का हुआ था निधन