नैनीताल: हर विकासखंड में स्थापित होगी गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा
नैनीताल, अमृत विचार। जिले में भारत रत्न व स्वतंत्रता सेनानी पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। 10 सितंबर को होने वाले आयोजन के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी विकासखंडों के संयोजकों के साथ बैठक की गई। सभी जगह स्थापित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमाओं के रंग रोगन …
नैनीताल, अमृत विचार। जिले में भारत रत्न व स्वतंत्रता सेनानी पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। 10 सितंबर को होने वाले आयोजन के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी विकासखंडों के संयोजकों के साथ बैठक की गई। सभी जगह स्थापित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमाओं के रंग रोगन व उस स्थल की साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विकासखंडों में पंत की प्रतिमा नहीं है। वहां प्रतिमा स्थापित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाए।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिले के नगर पालिका, नगर पंचायत, नगर निगम, खंड विकास अधिकारी व लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन स्थलों पर पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्तियां स्थापित हैं, उन स्थानों की साफ-सफाई व रंगरोगन किया जाए। मुख्यालय के साथ ही जिले के सभी स्थानों पर पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा। विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।
बैठक में पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जयन्ती कार्यक्रम के संयोजन, सहयोजक दिनेश सांगुडी, दया किशन पोखरिया, प्रदीप बिष्ट, गोपाल रावत, मुकेश बोरा, महेश चन्द्र पंत, कैलाश जोशी, विनोद कर्नाटक के साथ ही अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल स्वरूप, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका के अधिकारी उपस्थित थे।