बरेली: घर से दो भाई-बहन को ले गई बच्चों की मां आनंद विहार में मिली

बरेली,अमृत विचार। थाना कैंट के धोबी मोहल्ले से दो भाई-बहन अचानक गायब हो गए। घटना की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर एसपी सिटी व सीओ मौके पर पहुंच गए। परिजनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही थी। इस बीच बच्चों की …
बरेली,अमृत विचार। थाना कैंट के धोबी मोहल्ले से दो भाई-बहन अचानक गायब हो गए। घटना की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर एसपी सिटी व सीओ मौके पर पहुंच गए। परिजनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही थी। इस बीच बच्चों की बड़ी बहन ने बताया कि उसकी मां आ कर चुपचाप उसके भाई बहन को अपने साथ ले गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने दोनों बच्चों व मां को आंनद बिहार से बरामद कर लिया है।
थाना कैंट के धोबी मोहल्ले में रहने वाला राजीव रेलवे में नौकरी करता है। इस समय वह सोरो में तैनात हैं कुछ दिन पहले उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गई। वह घर पर अपनी आठ साल की बेटी रूही उर्फ दंनी व अपने 5 साल के बेटे रियांश उर्फ बाबू को छोड़ गई थी। बच्चे अपनी दादी और चाचा-चाची के साथ रह रहे थे।
आज दोपहर 2 बजे से बच्चे घर से गायब हो गए। परिवार वाले समझ रहे थे कि बच्चे खेल रहे होंगे। देर शाम तक बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा तो हड़कंप मच गया। राजीव की बड़ी बेटी ने बताया कि उसकी मां उसके छोटे भाई बहन को अपने साथ ले गई। तब जाकर पुलिस ने राहत की सास ली। जब से बच्चे महिला आपने साथ लेकर गई है। तभी से उसका मोबाइल बंद जा रहा था।
यह भी पढ़ें- बरेली: कभी खुशी कभी गम…डांस करते-करते शख्स का निकला दम, Video Viral