रायबरेली: आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रायबरेली: आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रायबरेली। खेत घूमने गए वृद्ध किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई है। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह हादसा महराजगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हुआ है। क्षेत्र के गांव महाबलगंज मजरे सिकंदरपुर गांव निवासी किसान शुभकरण शर्मा …

रायबरेली। खेत घूमने गए वृद्ध किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई है। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह हादसा महराजगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हुआ है। क्षेत्र के गांव महाबलगंज मजरे सिकंदरपुर गांव निवासी किसान शुभकरण शर्मा उर्फ फूलनाथ (60वर्ष) पुत्र स्व.उधौराम सुबह अपने धान के खेत में गए हुए थे।

उस समय हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। जब किसान खेत में पहुंचा तो अचानक तेज कड़क के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आकर किसान अपने खेत में गिर गया। काफी देर बाद किसी की निगाह उस पर पड़ी तो गांव में परिजनों को घटना की सूचना दी गई। परिजन उसको लेकर सीएचसी पहुंचे ,जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। उसके बाद अस्पताल के मेमो के आधार पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें:-कानपुर : बिल्हौर में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर