रायबरेली: आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रायबरेली। खेत घूमने गए वृद्ध किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई है। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह हादसा महराजगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हुआ है। क्षेत्र के गांव महाबलगंज मजरे सिकंदरपुर गांव निवासी किसान शुभकरण शर्मा …
रायबरेली। खेत घूमने गए वृद्ध किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई है। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह हादसा महराजगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हुआ है। क्षेत्र के गांव महाबलगंज मजरे सिकंदरपुर गांव निवासी किसान शुभकरण शर्मा उर्फ फूलनाथ (60वर्ष) पुत्र स्व.उधौराम सुबह अपने धान के खेत में गए हुए थे।
उस समय हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। जब किसान खेत में पहुंचा तो अचानक तेज कड़क के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आकर किसान अपने खेत में गिर गया। काफी देर बाद किसी की निगाह उस पर पड़ी तो गांव में परिजनों को घटना की सूचना दी गई। परिजन उसको लेकर सीएचसी पहुंचे ,जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। उसके बाद अस्पताल के मेमो के आधार पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें:-कानपुर : बिल्हौर में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत