रिपब्लिकन सांसद ने जताई चिंता, यूक्रेन पर हमले में मदद के लिए अमेरिकी तेल का इस्तेमाल कर सकता है चीन

वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों के एक समूह ने चिंता व्यक्त की है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के नियंत्रण वाली कंपनी ‘यूनिपेक अमेरिका’ को तेल की आपूर्ति करने से चीन इसका इस्तेमाल यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को सहयोग देने में कर सकता है। सांसदों ने राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन द्वारा अहम संपत्तियों …

वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों के एक समूह ने चिंता व्यक्त की है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के नियंत्रण वाली कंपनी ‘यूनिपेक अमेरिका’ को तेल की आपूर्ति करने से चीन इसका इस्तेमाल यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को सहयोग देने में कर सकता है। सांसदों ने राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन द्वारा अहम संपत्तियों की बिक्री का उचित तरीके से प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रानहोम से तत्काल इस पर जानकारियां उपलब्ध कराने का आह्वान किया है।

‘निरीक्षण एवं सुधार रैंकिंग’ पर सदन की समिति के सदस्य जेम्स कोमर तथा ’नागरिक अधिकार एवं नागरिक स्वतंत्रता रैंकिंग’ पर सदन की उपसमिति की सदस्य नैंसी मैस ने कहा कि हम लगातार देख रहे हैं कि अमेरिका के ऊर्जा विभाग को सामरिक पेट्रोलियम रिजर्व (एसपीआर) से तेल की कमी हो रही है। ऊर्जा विभाग के अनुसार, बाइडन प्रशासन ने हाल में साइनोपेक की सहायक कंपनी यूनीपेक को तकरीबन 10 लाख बैरल एसपीआर बेच दिया। साइनोपेक चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के नियंत्रण वाली कंपनी है।

रिपब्लिकन सांसदों ने कहा कि राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाइडन के इस सौदे से मिली रकम लेने पर चिंताओं के साथ ही यूनीपेक को तेल बेचने का फैसला परेशान करने वाला है क्योंकि चीनी कंपनियां यूक्रेन पर रूस के हमले का समर्थन कर रही हैं। अमेरिकी लोगों को यह आश्वस्त करने के लिए कि बाइडन प्रशासन एसपीआर से अहम संपत्तियों की बिक्री का उचित तरीके से प्रबंधन कर रहा है और चीन को तेल देकर रूस का समर्थन नहीं कर रहा है, हम इस मामले से संबंधित दस्तावेज तथा जानकारियां बताने का आग्रह करते हैं।

ये भी पढ़ें:- अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति को मारने की कोशिश नाकाम, राष्ट्रपति बोले- ट्रिगर दबाया लेकिन नहीं चली गोली

ताजा समाचार

Osamu Suzuki: नहीं रहे ओसामु सुजुकी, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक 
Etawah News: नए साल 2025 में होंगे टाइगर के दीदार, तैयारी जारी, Safari Park आने वालों को ये भी दिया जाएगा
Manmohan Singh Death: जब मनमोहन ने कहा था..मेरी गड्डी तो मारुति 800 है, मंत्री असीम अरुण ने फेसबुक पर साझा कीं पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृतियां
कन्नौज में गंगा पुल की स्लैब खिसकी, भारी वाहन निकलने पर रोक: 35 वर्ष पहले तत्कालीन प्रधान मंत्री राजीव गंधी ने किया था पुल का उद्घाटन
महाकुम्भ 2025: निर्मल गंगा के संकल्प को साकार कर रहा नमामि गंगे मिशन
रामपुर: सैक्स रैकेट में शामिल नहीं होने पर महिला को दी जान से मारने की धमकी