बरेली: दवा विक्रेता पर दबंगों ने ताना तमंचा, लोगों ने बचाया ,आरोपी गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। थाना मीरगंज क्षेत्र में एक कीटनाशक व्यापारी है विवाद होने पर दबंगों ने उस पर तमंचा तान दिया। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर तमंचा छीन लिया। आरोपी दुकानदार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। इस घटना की वीडियो वायरल होने …
बरेली, अमृत विचार। थाना मीरगंज क्षेत्र में एक कीटनाशक व्यापारी है विवाद होने पर दबंगों ने उस पर तमंचा तान दिया। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर तमंचा छीन लिया। आरोपी दुकानदार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
थाना मीरगंज के शेखूपुर निवासी अनुज कुमार पुत्र ब्रह्म स्वरूप का आरोप है कि शुक्रवार सुबह वह नथपुरा गांव में अपनी कीटनाशक दुकान पर बैठे हुए थे। तभी गांव नथपुरा निवासी अमन पुत्र तोताराम वहां आया और उस पर जान से मारने की नियत से तमंचा तान दिया। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर आरोपी से तमंचा छीन लिया। इस दौरान किसी ने वीडियो बना ली। आरोपी 8 दिन में जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
संदर्भित प्रकरण के सम्बन्ध में थाना मीरगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
— Bareilly Police (@bareillypolice) September 2, 2022
पीड़ित ने थाना मीरगंज में तहरीर दी है। वीडियो में एक युवक दुकानदार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। एक युवक के हाथ मे तमंचा दिख रहा था। किसी ने सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो वायरल कर दी। उसके बाद घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है—सतीश कुमार, इंस्पेक्टर मीरगंज।
यह भी पढ़ें- बरेली: नामकरण के दौरान भरभरा कर गिरा सीमेंट की चादर का शेड, बच्ची की मौत, कई घायल