कानपुर के बिल्हौर में फिर चोरों ने मचाई दहशत, एक ही रात में तीन घरों से लाखों का माल किया पार

कानपुर के बिल्हौर में फिर चोरों ने मचाई दहशत, एक ही रात में तीन घरों से लाखों का माल किया पार

कानपुर। कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में चोरों के हौंसले बढ़े हुए हैं। गुरुवार रात एक बार फिर चोरों ने तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर करीब तीन लाख तक नकदी और जेवर लेकर रफूचक्कर हो गए हैं। एक दिन पहले ही चोरों ने यहां पांच घरों को निशाना बनाया था। …

कानपुर। कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में चोरों के हौंसले बढ़े हुए हैं। गुरुवार रात एक बार फिर चोरों ने तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर करीब तीन लाख तक नकदी और जेवर लेकर रफूचक्कर हो गए हैं। एक दिन पहले ही चोरों ने यहां पांच घरों को निशाना बनाया था। लगातार दूसरे दिन भी चोरों ने वारदात कर पुलिस को चुनौती दे डाली है।

बिल्हौर के बरौली गांव में बीती रात तीन घरों में घुसे चोरों ने नकदी व गहने समेत तीन लाख का माल पार कर दिया। बरौली गांव निवासी त्रिभुवन नाथ खेती-बाड़ी करते हैं। त्रिभुवन ने बताया कि बुधवार को परिवार के लोग रिश्तेदारी में गए थे। वह घर पर अकेले थे।

गुरुवार रात गर्मी के चलते छत पर सो रहे थे। देर रात नीचे दरवाजा खोल कर कमरे में घुसे चोरों ने अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने के दो मंगलसूत्र, दो जोड़ी कान के झाले, चार अंगूठी, चांदी की पायल, हाफपेटी, पीतल के बर्तन औरबीस हजार रुपए नकद समेत डेढ़ लाख का माल पार कर दिया।

वहीं दूसरी मंजिल पर रहे रहे भाई दीपक के कमरे में घुसे चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर 45 हजार रुपए नकद और जेवर पार कर दिए। चोर दो बक्से भी उठा ले गए। जो सुबह खेत व पास स्थित सहकारी समिति के परिसर में पड़े मिले।

चोरी का शिकार हुए बृजकिशोर ने बताया कि छत के रास्ते कमरे में घुसे चोरों ने दो मोबाइल व जेब में पड़ी पर्स से दो हजार रुपए पार कर दिए। चोरों ने गंगामहेश के घर में भी घुसने का प्रयास किया। लेकिन परिवार के लोगों के जाग जाने पर चोर फरार हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। कस्बा पोलिस प्रभारी आलोक तिवारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

इनसेट

पांच घरों से सात लाख किये थे चोरी

एक दिन पहले चोरों से अलग-अलग पांच घरों से करीब सात लाख की चोरी की थी। चोर नकदी और जेवर पार कर ले गए थे। एक बार फिर क्षेत्र में चोरी होने के बाद पुलिस के हांथ पांव फूल गए है। क्षेत्र में आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-कानपुर: बिल्हौर में चोरों का आतंक, एक ही रात में पांच घरों में बोला धावा, नकदी-जेवर समेत सात लाख की चोरी