बरेली: भरोसे के तराजू पर घटतौली का बांट, धर्मकांटे की तौल में गड़बड़ी के साथ ही फल-सब्जी और मिठाई में की जा रही घटताैली

अनुपम सिंह, बरेली, अमृत विचार एक्सक्लूसिव। अगर आप खाने-पीने से लेकर दिनचर्या में आने वाली वस्तुओं का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधानी बहुत जरूरी है। कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके भरोसे के साथ घटतौली के बांट से खेल किया जा रहा है और आपको पता भी नहीं चल रहा। जी हां, सुनकर चौंकिए …
अनुपम सिंह, बरेली, अमृत विचार एक्सक्लूसिव। अगर आप खाने-पीने से लेकर दिनचर्या में आने वाली वस्तुओं का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधानी बहुत जरूरी है। कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके भरोसे के साथ घटतौली के बांट से खेल किया जा रहा है और आपको पता भी नहीं चल रहा। जी हां, सुनकर चौंकिए मत बल्कि यह सच है। बांट-माप विभाग की कार्रवाई में कहीं धर्मकांटे की तौल में गड़बड़ी ताे कहीं फल-सब्जी से लेकर मिठाई में पकड़ी गई घटतौली हकीकत को बयां कर रही है। दूसरी तरफ बांट माप की कार्रवाई कागजों तक सीमित रह गई है।
दरअसल, जिले में घटतौली का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है। धर्मकांटे से लेकर, प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों से लेकर फल-सब्जी की दुकानों पर ग्राहकों को छला जा रहा है। तराजू और मीटर पर तौल बराबर दिखाकर लोग गड़बड़ियां कर रहे हैं। हालांकि, खरीदारी करने गया ग्राहक इस खेल से अंजान है। हालांकि, इस पर अंकुश लगाने के लिए बांट-माप विभाग भी कार्रवाई करता है।
1 अप्रैल से लेकर जुलाई तक विभाग की ओर से की गई कार्रवाई ही बता रही है कि घटतौली का खेल बदस्तूर जारी है। यह खेल सिर्फ जिले में ही नहीं मंडल के बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत में भी चल रहा है। विभाग के अफसर छापेमारी कर कार्रवाई तो खूब करने का दावा करते हैं मगर हकीकत यह है कि इसके बाद भी घटतौली का खेल रुक नहीं रहा है।
केस-1
बांट-माप विभाग को पिछले दिनों एक ग्राहक ने शहर में फल-सब्जी की दुकान पर घटतौली की शिकायत की। सूचना पहुंची टीम ने दुकानदार से बांट से वस्तु की तौल कराई। फिर अपने बांट से तौल की, जिसमें काफी फर्क मिला। इसको लेकर कार्रवाई की गई।
केस-2
शास्त्रीनगर चौराहे के पास मिनी बाईपास के निकट मिठाई की बड़ी दुकान पर पिछले महीने यहां पर पहुंची बांट-माप विभाग की टीम ने छापेमारी की। एक मिठाई के डिब्बे को तौला जा रहा था। विभाग ने उसकी जांच की, जिसमें 1.36 ग्राम खाली डिब्बा था, जबकि मिठाई 9.34 ग्राम मिली। 66 ग्राम की घटतौली पाई गई। तीन हजार का शमन शुल्क वसूला गया।
केस-3
धर्मकांटे से लेकर एलपीजी में भी गड़बड़ी की जा रही है। धर्मकांटे में गड़बड़ी के मामले काफी संख्या में पाए जा रहे हैं, इसमें अलग-अलग खामियां हैं। कहीं तौल में गड़बड़ी तो कहीं बांट पर मुहर नहीं है। इसी तरह से एलपीजी में भी गड़बड़ी हाल के महीनों में पाई गई हैं।
विभाग के पास कारगर प्लान नहीं
प्रतिष्ठित व्यवसायी, दुकानदार ग्राहकों को पूरा वजन का भरोसा देकर व्यापार को आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन पकड़ में आए मामले ये बता रहें है कि घटतौली का खेल खूब खेला जा रहा है। पेट्रोल पंप पर मीटरों को चेक करने के साथ लीटर से पेट्रोल-डीजल की जांच करते हैं, लेकिन इस खेल को रोकने के लिए बांट-माप विभाग के पास कोई कारगर व्यवस्था नहीं है।
13 इंस्पेक्टर हैं बरेली मंडल में बांट-माप विभाग के
30 मामले हर इंस्पेक्टर को पकड़ने की जिम्मेदारी मिलती है एक माह में
300 के करीब छापे मारने के आदेश हैं एक माह में
20 मामले सराफा दुकानों पर हुई जांच में गड़बड़ मिले
90 मामलों में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में गड़बड़ी मिली
42 मामले पेट्रोल पंप पर गड़बड़ी के पाए गए
01 मामला पेट्रोल पंप पर घटतौली का पाया गया
बांट-माप विभाग घटतौली की शिकायतें मिलने पर कार्रवाई करता है। इस सत्र में अप्रैल से जुलाई तक बरेली समेत मंडल के जिलों में कार्रवाई खूब की गई है। नियमानुसार कार्रवाई आगे भी होती रहेगी। – मनोज कुमार, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान बरेली मंडल
ये भी पढ़ें – बरेली: बरेली कॉलेज ने अब सभी दिव्यांग प्रमाणपत्रों को भेजा जांच के लिए