बरेली: अवध असम एक्सप्रेस का पावर फेल, 2 घंटे लेट रवाना

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन के यार्ड में गुरुवार को अवध असम एक्सप्रेस की पावर ( इंजन) फेल हो गया। जानकारी पर स्टाफ ने काफी देर तक इंजन में खामी तलाशी तो पता चला कि इंजन का प्रेशर ड्राप हो गया था। करीब 1 घंटा तक ट्रेन यार्ड में खड़ी रही। जिससे यात्री परेशान हुए। …

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन के यार्ड में गुरुवार को अवध असम एक्सप्रेस की पावर ( इंजन) फेल हो गया। जानकारी पर स्टाफ ने काफी देर तक इंजन में खामी तलाशी तो पता चला कि इंजन का प्रेशर ड्राप हो गया था। करीब 1 घंटा तक ट्रेन यार्ड में खड़ी रही। जिससे यात्री परेशान हुए।

वहीं समस्या दूर होने के बाद लोको पायलट ट्रेन को बरेली जंक्शन पर ले आया। चूंकि कंट्रोल रूम से दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को चलाने का मैसेज मिला था इसलिए काफी देर तक स्टेशन मास्टर ने भी ट्रेन को चलने की अनुमति नहीं दी। दोपहर 2.30 बजे बाद इंजन ठीक होने की जानकारी मिलने पर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक से बिना पवार चेंज किए रवाना किया गया।

15910 अवध असम एक्सप्रेस जंक्शन के यार्ड में पहुंची थी। जहां अचानक ट्रेन को खड़ा कर दिया गया। करीब 1 घंटे तक यात्री ट्रेन में परेशान होते रहे। मामला मुख्यालय तक पहुंचा । जंक्शन से टेक्निकल टीम को यार्ड में भेजा गया। लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को जानकारी दी कि ट्रेन का इंजन फेल हो गया है।

कंट्रोल रूम से दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को चलाने के लिए कहा गया। मगर टेक्निकल स्टाफ द्वारा खामी को दूर कर लिया गया। लोको पायलट यार्ड से ट्रेन को बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ले आया। स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि कंट्रोल से पावर फेल होने की सूचना मिली थी। बाद में तकनीकी खामी दूर होने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: इतना बिखराओ संभाला नहीं जाता मुझसे खुद को यूट्यूब पर डाला नहीं जाता मुझसे- वसीम बरेलवी

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर